फर्रूखावादः थाना मउदरवाजा क्षेत्र के ग्राम रामनगर मे दो पक्ष भूमि विवाद के चलते आमने सामने आ गये। जमकर मारपीट हुई जिसमे दोनो तरफ के एक दर्जन लोग धायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो पक्षो को लोहिया अस्पताल पहुंचाया।
गॉव की ही 4 बिसे जमीन पर कलेक्टर का वर्षो से कब्जा है,जिसको लेकर कलेक्टर के कि परिवारी लोगो से उसका विवाद भी वर्षो से चल रहा है। उसी जमीन पर कलेक्टर के भाई के नाती प्रदीप पुत्र चन्द्रपाल ने अपनी एक झोपडी रख ली। प्रदीप का अरोप है कि कलेक्टर के पुत्र मोनू ने उस झोपडी मे आग लगा दी जिससे झोपडी जल गयी। विरोध करने पर दोनो पक्ष आमने सामने आ गये,और फिर शुरू हो गयी महाभारत। देखते देखते दोनो पक्ष के तकरीबन एक दर्जन लोग घायल हो गये। जिसमे प्रदीप की तरफ से उसकी भाभी रीनादेवी पत्नी चन्द्रप्रकाश,पप्पी पत्नी अजय के अलावा भतीजा जयन्त पुत्र कैलाश,मॉ रेवतीदेवी पत्नी चन्द्रपाल तथा दूसरे पक्ष से मोनू पुत्र कलेक्टर, सुशीला पत्नी कलेक्टर पुजा पुत्री कलेक्टर गम्भीर रूप से घायल हो गये। सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलो को लोहिया अस्पताल भिजवाया।जहॉ कई घायलो को लिंजीगज के स्वस्थ केन्द्र मे भर्ती कराया गया। प्रदीप ने थाने के एक दरोगा के साथ दूसरे पक्ष कि एक महीला के साथ अवैध सम्बन्ध के चलते पक्षपाथ करने करने का आरोप लगाया है।
शुक्रवार को प्रदीप पुत्र चंद्रपाल, जयंत पुत्र कैलाश सिंह, पप्पी पत्नी राजेश, रीना पत्नी कैलाश, रेलवती पत्नी चंद्रपाल आदि ने अपर पुलिस अधीक्षक को दिये शिकायती पत्र में कहा है कि रनवीर उर्फ हन्ने पुत्र जदुनाथ, मोनू, प्रबल प्रताप, सत्यम, रुचि, नीलू, राखी आदि ने टकोरा चाकू आदि लेकर घर में घुस पड़े व मारपीट कर घायल कर दिया। विपक्षियों की पुलिस से सांठगांठ के चलते थाने पर कोई सुनने को राजी नहीं है।