अनुदेशक भर्ती के अभ्यर्थियों का इंतजार 22 तक, नहीं जारी हुई मेरिटलिस्ट

Uncategorized

Teacher3इलाहाबाद : संविदा पर होने वाली अनुदेशक भर्ती के अभ्यर्थियों का इंतजार 22 अप्रैल को ख़त्म होता दिख रहा है। इसकी मेरिट लिस्ट और कट ऑफ दस अप्रैल को भी नहीं घोषित किया जा सका जबकि आठ अप्रैल को घोषित होने की बात कही गई थी। अभ्यर्थियों की अनुमानित संख्या लगभग पांच लाख है।

[bannergarden id=”8″]
बताया जा रहा कि अधिकारियों के बजट आवंटन प्रक्रिया में व्यस्त रहने के चलते समय से कट ऑफ जारी होना संभव नहीं है। 31 जनवरी को प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा सुनील कुमार ने एक शासनादेश जारी किया था जिसके अनुसार प्रदेश के परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में संविदा पर 41307 अंशकालिक अनुदेशकों की भर्ती की जा रही है। इसमें कला शिक्षा, शारीरिक एवं स्वास्थ्य शिक्षा और कार्यानुभव शिक्षा के अंशकालिक अनुदेशक शामिल हैं। जिलेवार की जा रही भर्ती में 21 मार्च तक आवेदन शुल्क और 23 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन किए गए। 30 अप्रैल को जिला चयन समिति द्वारा काउंसिलिंग, 10 मई को जिलाधिकारी से अनुमोदन और 15 मई तक तैनाती की जानी है। तैनात किए गए अनुदेशकों को 16 मई से 30 जून तक प्रशिक्षण दिया जाएगा और एक जुलाई को तैनाती दी जाएगी।

[bannergarden id=”11″]