राशनकार्ड बनाने में ढिलाई बरतने में डीएम ने डीएसओ की लगायी क्लास

Uncategorized

FARRUKHABAD : जिलाधिकारी पवन कुमार ने आन लाइन फार्मो की समीक्षा करते हुए जनपद के अधिकारियों व जन सेवा केन्द्रों के मालिकों की कलेक्ट्रेट dm pawan kumarसभागार में बैठक ली। बैठक के दौरान डीएम ने जिला पूर्ति अधिकारी को राशन बनाने में ढिलाई बरतने पर जमकर क्लास लगायी। जिलाधिकारी ने कहा कि जन सेवा केन्द्रों से आने वाले आन लाइन आवेदन पत्रों का निस्तारण निर्धारित समयावधि में करना सुनिश्चित करें।

[bannergarden id=”8″]

डीएम ने कहा कि तहसील दिवस जनता दर्शन एवं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से प्राप्त प्रार्थनापत्रों पर तत्काल कार्यवाही की जाये। प्रदेश में 26 विभागीय सेवायें आन लाइन प्रदान की जा रही हैं। जिनमें सभी विभागों में आने वाले आवेदन पत्रों का शीघ्र निस्तारण करना सुनिश्चित करें। विभागीय अधिकारी किसी प्रकार का निस्तारण में विलम्ब न करें क्योंकि एक निश्चित समय सीमा के पश्चात का विलम्ब अधिकारी को दण्डित भी करा सकता है। इंटरनेट पर बैठ कर प्रति दिन आवेदन पत्रों को देखें व प्रभावी निस्तारण की कायर्वाही अमल में लायें।

[bannergarden id=”11″]

बैठक में अपर जिलाधिकारी के के सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट राम अभिलाष पटेल, सभी उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला विज्ञान अधिकारी आदि उपस्थित रहे।