केन्द्र सरकार देश के 40 लाख शिक्षकों को तोहफा देने की तैयारी में

Uncategorized

नई दिल्ली: केंद्र सरकार देश के 40 लाख स्कूल शिक्षकों को तोहफा देने जा रही है। इनमें से उल्लेखनीय सेवाओं के लिए चुने जाने वाले शिक्षकों को पत्नी के साथ मुफ्त हवाई यात्रा का मौका मिलेगा। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इस संबध में तैयार प्रस्ताव को अंतिम रूप दे दिया है। कुछ अन्य वित्तीय औपचारिकताओं के बाद इसे इसी वित्त वर्ष से लागू कर दिया जाएगा।

Teacher on blackboardमंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, नेशनल फाउंडेशन फॉर टीचर वेलफेयर (एनएफटीडब्ल्यू) की तरफ से यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके तहत जिन शिक्षकों को केंद्र या राज्य सरकार की तरफ से बेहतरीन सेवाओं के लिए पुरस्कृत किया गया है, उन्हें पांच साल में एक बार देश के भीतर सैर सपाटे का मौका मिलेगा। सैर का कार्यक्रम अधिकतम 14 दिनों का होगा। अभी तक उन्हें एसी-3 कोच में यह सैर करनी पड़ती थी। इस नियम के बाद अब उन्हें हवाई जहाज की इकोनोमी श्रेणी का किराया, रहने-खाने के खर्च के साथ-साथ जेब खर्च के लिए पांच सौ रुपये प्रतिदिन मिलेगा। अभी तक यह रकम केवल दो सौ रुपये प्रतिदिन थी। शिक्षकों को गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए राशि में भी बढ़ोतरी कर दी गई है। जिन स्कूलों में शिक्षकों को मेडिकल बिल का भुगतान नहीं होता है, वहां अभी 20 हजार रुपये की मदद मिलती है। इसे बढ़ाकर 1.5 लाख किया है। जहां बिल का भुगतान होता है वहां यह सहायता सिर्फ दस हजार थी जो अब 75 हजार होगी। शिक्षकों को शोधकार्य के लिए 25 हजार रुपये की सहायता मिलती है। इससे वे अपने शोध पत्र, पुस्तकें और पाठय़क्रम से जुड़ी चीजें छपवाते हैं। अब यह राशि एक लाख होगी। शिक्षकों को बच्चों की पेशेवर पढ़ाई के लिए मिलने वाली 15 हजार रुपये की राशि को भी बढ़ाने का फैसला किया गया है। नए नियमों में यह व्यवस्था की गई है कि पेशेवर पाठय़क्रम की जो भी वास्तविक ट्यूशन, लाइब्रेरी एवं लेब्रोटरी फीस होगी, वह प्रदान की जाएगी।