रोजी स्कूल के पीड़ितों ने दी मंत्री के दर पर दस्‍तक, मदद का भरोसा

Uncategorized

FARRUKHABAD : रोजी स्कूल में कक्षा 11 के 70 छात्रों को फेल कर दिये जाने के मामले में छात्रों व उनके अभिभावकों में काफी रोष है। बुधवार को Narendra singh rosy schoolआधा सैकड़ा छात्र इकट्ठे होकर राज्य मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव के आवास फतेहगढ़ पहुंचे व मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन पत्र सौंपा। मंत्री ने छात्रों को मदद का भरोसा दिया है।

छात्रों द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि रोजी स्कूल में इंटर में मात्र 45 बच्चों की अनुमति सीबीएसई से है। जिसके बावजूद भी 30 हजार रुपये प्रति छात्र लेकर 160 बच्चों का पंजीकरण कक्षा 11 में कर लिया गया था। अब इनमें से 70 छात्रों को अनुमति के अभाव में जानबूझ कर फेल कर दिया है। रुपयों के लालच में 70 छात्रों का भविष्य दाव पर लगा दिया गया है। जिससे अभिभावकों में रोष व्याप्त है।

मंत्री नरेन्द्र सिंह ने छात्रों की बात सुनने के बाद उन्हें मदद का भरोसा देते हुए कहा कि उनकी बात उच्च स्तर तक पहुंचायी जायेगी। छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने दिया जायेगा। उन्हें हर संभव न्याय दिलाया जायेगा।
[bannergarden id=”11″][bannergarden id=”8″]
इस दौरान निर्देश कुमार पाल, अनी सिंह, उदय प्रताप यादव, व्यास यादव, राजीव यादव, शैलेन्द्र कुमार यादव, अमन कटियार, रचित गहरवार, अभिषेक सक्सेना,  अवनीश सिंह, अभिषेक द्विवेदी, फरहान, सिद्धार्थ, अर्पित सिंह, हर्देश चौरसिया, राम जी, अमन कटियार, नित्या, आकांक्षा कटियार, स्वेता पाल, पारुल, सौम्या सक्सेना, जेबा मिश्रा, सुमित सक्सेना, अंकुर, श्रीकांत आदि 62 छात्र छात्रायें मौजूद रहे।