क्राइम ब्रांच गठित, आपरेशन विंग एसआई नन्हेंलाल के सुपुर्द

Uncategorized

FARRUKHABAD : अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार ने ने मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच की तर्ज पर  क्राइम ब्रांच शाखा का jogendra-kumar-spFarrukhabaगठन किया है। इसका प्रभारी सीओ सदर योगेन्द्र पाल सिंह को बनाया गया है। अलग-अलग इसकी चार शाखाओं के रूप में टीमें बनाई गई हैं।

बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए एसपी ने पुलिस क्राइम ब्रांच शाखा का गठन किया। एसपी जोगेन्द्र कुमार के अनुसार अपराध की शैलियों में अब परिवर्तन आया है। इससे पुलिस व्यवस्था को भी चाक चौबंद किया जा रहा है। पुलिस महानिदेशक ने गठित समिति के सुझावों के अनुमोदन के बाद क्राइम ब्रांच के लिए इसका गठन किया गया है। सनसनीखेज अपराधों जैसे आर्थिक धोखाधड़ी, मनी लाड्रिंग, साइबर क्राइम व जघन्य अपराधों के अनावरण एवं अपराधियों की त्वरित धरपकड़ इस शाखा के तहत किया जाएगा। जिसके प्रभारी पुलिस उपाधीक्षक योगेन्द्र पाल सिंह  होंगे। बताया कि क्राइम ब्रांच की मुख्य रूप से चार शाखाएं इंटेलीजेंस शाखा, डिटेक्सन एंड इन्वेश्टीगेशन, क्राइम मनीटरिंग टीमें होंगी। सबका अपना अलग-अलग कार्य होगा। क्राइम ब्रांच की सभी टीमों को आवश्यक संसाधन व सहायता उपलब्ध कराए जाने का एसपी ने आश्वासन दिया है।

इंटेलीजेंस शाखा में एसआई यतेन्द्र कुमार एवं कांस्टेबल सतेन्द्र कुमार व ऋषीकुमार को शामिल किया गया है। वहीं डिटेक्शन एवं इन्वस्टीगेशन शाखा में गंभीर अपराध विंग में एसआई जयनरायन वर्मा व व आर्थिक अपराध विंग एवं साइबर अपराध विंग में शशिकांत दीक्षित को रखा गया हैं। इसके अलावा इसी विंग में राजीव कुमार सिंह व सत्येन्द्र कुमार कांस्टेबल भी तैनात किये गये हैं। क्राइम मनीटरिंग विंग का जिम्मा इंस्पेक्टर प्रीतम सिंह को सौंपा गया है। चौथी शाखा आपरेशन विंग में एसआई नन्हेंलाल, आरक्षी सत्यभान, सत्येन्द्र कुमार, मोहित कुमार व विमलेश कुमार की तैनाती की गयी है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]