कमालगंज (फर्रुखाबाद): कमालगंज विकासखण्ड के बीआरसी केन्द्र पर स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि अभिभाकों को अपने बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि शिक्षा ही वह माध्यम है जिससे व्यक्ति ऊचाइंया व कामयाबी हासिल कर सकता है। जिससे अभिभावकों को अपने बच्चों की शिक्षा पर ध्यान केन्द्रित कर उन्हें हर संभव शिक्षित बनाना चाहिए। फिर चाहें वह सरकारी स्कूल में शिक्षा दिलायें या प्राइवेट में। इस दौरान उन्होंने अपना जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने भी कमालगंज में ही जूनियर हाईस्कूल में शिक्षा ग्रहण की है और वह उस समय पैदल विद्यालय आते थे। आज शिक्षा की बजह से ही उन्हें इस मंच तक पहुंचने का मौका मिला है।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
गोष्ठी की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी ने की। खण्ड विकास अधिकारी लालाराम गुप्ता, खण्ड शिक्षा अधिकारी सुमित कुमार के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहें गोष्ठी के दौरान क्षेत्रीय प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों के अलावा अन्य ग्रामीणों को प्रेरित किया गया कि वह अपने क्षेत्र में स्कूल चलो अभियान का स्वतः ही प्रसार करते हुए शिक्षा से वंचित बच्चों को स्कूल तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।