FARRUKHABAD : बीते दिन थाना अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम किराचन गांव के मजरा नगला रामप्रसाद से बरामद की गयी बलात्कार पीड़ित महिला के मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए उसका लोहिया अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया है। महिला की जांच के लिए स्लाइड बनाकर भेज दी गयी है।
विदित है कि बीते सोमवार को पड़ोसी जनपद बदायूं के थाना मूसाझार के कस्बा गुलरिया निवासी राजवीर की विधवा मुन्नीदेवी तकरीबन 9 दिन पूर्व अपने दो साल के बच्चे को कहीं गुम हो जाने से उसकी तलाश कर रही थी। काफी देर होने के बाद भी जब बच्चे का कहीं पता नहीं चला तो महिला गांव से ही कुछ दूरी पर स्थित एक होटल पर खड़ी होकर अपनी बात किसी व्यक्ति को बता रही थी। जब महिला ने अपनी बात खत्म की तो होटल पर बैठे दो युवक रामवख्स यादव व रामवरन पुत्र रामलडैते आ गये व महिला से उसकी परेशानी पूछी। महिला ने बताया कि वह अपने खोये हुए बच्चे की तलाश कर रही है। जिस पर दोनो ने कहा कि वह सत्ताधारी पार्टी के एक बहुत बड़े नेता को जानते हैं। वह उनसे मिलवा देंगे। नेता द्वारा पुलिस पर दबाव बनवाकर लड़के की बरामदगी करवा देंगे। लेकिन इसके साथ तुम्हें मेरे साथ चलना होगा। दोनो आरोपी महिला को बदायूं स्टेशन से ट्रेन द्वारा थाना अमृतपुर के गांव किराचिन लेकर आये। जहां दरिंदे महिला के साथ बीते दिनों से लगातार बलात्कार करते रहे। किसी तरह महिला बचकर पुलिस की शरण में जा पहुंची। पुलिस ने हरबख्श पुत्र जोगराज, रामवरन पुत्र रामलड़ैते निवासी किराचिन के खिलाफ धारा ३६६, ३७६, के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला का डाक्टरी परीक्षण कराया है।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
मेडिकल परीक्षण महिला अस्पताल की चिकित्सक डा0 मधु ने किया। डाक्टर ने बताया कि महिला की मेडिकल के उपरांत स्लाइड बनायी गयी है। जिसकी जांच के बाद बलात्कार इत्यादि की पुष्टि होगी।