नई दिल्ली। गाँधी परिवार को लेकर विगत दो दिनों से चौंकाने वाले खुलासे करने वाली खोजी वेबसाईट विकिलीक्स ने इंदिरा गाँधी को लेकर नया खुलासा किया है । विकिलीक्स ने इस खुलासे में बताया है की जब इंदिरा गाँधी ने देश में आपातकाल की घोषणा की थी तब उनके घर में एक अमेरिकी जासूस रहता था जो इंदिरा गाँधी द्वारा लिए जा रहे फैसलों पर नज़र रखता था साथ उनके घर की सुचनाये अमेरिका तक पहुंचता था ।
विकिलीक्स ने ये भी खुलासा किया की वो अमेरिकन भेदिया , अमेरिकी दूतावास द्वारा भेजा गया था जो आपातकाल के दौरान उन राजनीतिक कदमों की भी खबरे देता रहता था जो गाँधी परिवार द्वारा ली जा रही थी । इस अमेरिकन भेदिये की खास नज़र इंदिरा गांधी के पुत्र संजय गाँधी पर थी, उसका मुख्य काम संजय गाँधी पर ही नज़र रखना था , जिसकी खास वजह ये थी कि संजय गाँधी इंदिरा गांधी से फैसले बदलवाने में माहिर माने जाते थे ।
[bannergarden id=”8″]
26 जून 1975 को जब देश में आपातकाल लगाया गया तब इस फैसले को करवाने वालों में संजय गाँधी और इंदिरा के करीबी और राजनितिक सलाहकार आर के धवन का रोल बताया गया , उस दिन जारी केबल के मुताबिक इंदिरा गाँधी ने देश में आपातकाल की घोषणा भारी दबाव में आकर लिया था ।
इंदिरा गांधी के इस फैसले को करवाने में तानशाही सोच रखने वाले संजय गांधी और आर के धवन ये चाहते थे की इमरजेंसी लगाकर इंदिरा और कांग्रेस को सत्ता में बनाये रखा जाए । ये सारी खबरे इंदिरा गाँधी के घर बैठे भेदिये ने दी थी ।
[bannergarden id=”11″]