फेसबुक व ट्विटर पर मोदी: कोई बोला फेंकू तो किसी ने कहा तूफान

Uncategorized

Modi Fenkooनई दिल्ली। आज मीडिया में दिन भर गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी छाए रहे। पहले उन्होंने फिक्की महिला विंग को संबोधित किया। फिर नेटवर्क 18 के थिंक इंडिया डायलॉग में भी देश की तरक्की और सुशासन पर अपने विचार रखे। मोदी ने फिक्की के कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण की बात करते हुए कांग्रेस सरकार को निशाना बनाया।

सोशल मीडिया का इस्तेमाल के लिए पहचाने जाने वाले मोदी के भाषण के साथ ही ट्विटर पर उन्हें लेकर जंग शुरू हो गई। उनके भाषण देने के तुरंत बाद ट्विटर पर उनके समर्थन और विरोध में ट्वीट का दौर शुरू हो गया। किसी ने उन्हें फेकू कहा तो किसी ने मोदी का तूफान। लेकिन यहां राहुल गांधी को भी फेकू कहने वालों की कमी नहीं थी।

[bannergarden id=”8″]
ट्विटर पर मोदी के समर्थन और विरोध पर ट्वीट का दौर ऐसा चला कि इस दौरान राहुल गांधी का भी खूब जिक्र हुआ। मोदी विरोधियों ने राहुल की तारीफ की तो, समर्थकों ने मोदी स्टॉर्म्स फिक्की का टैग किया।

[bannergarden id=”11″]