दो बच्चों की मां जीजा संग रफूचक्कर

Uncategorized

FARRUKHABAD : थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम अर्राह पहाड़पुर निवासी एक विवाहिता महिला अपने दो बच्चों को लेकर जीजा संग प्रेम की पैगें बढ़ाने के bhagate yugalलिए पति को छोड़कर रफूचक्कर हो गयी। पीड़ित पति ने थाने में इस सम्बंध में तहरीर दी है।

वर्षों से चल रहे प्रेम प्रसंग में आखिर परिवर्तित नाम प्रीती का प्रेम प्रसंग अपने सगे जीजा से चल रहा था। अक्सर जीजा उससे मिलने के लिए आया करता था। आखिर इस प्रेम सम्बंध की चर्चायेंज ब खुलने लगीं तो दोनो ने घर से फरार होने का फैसला कर लिया और प्रीती अपने प्रेमी जीजा के साथ दो बच्चों को लेकर 10 हजार रुपये नगद व जेबर इत्यादि भी ले गयी। मामले की भनक जब प्रीती के पति को लगी तो उसने पहले खोजवीन शुरू की बाद में थक हारकर थाना मऊदरवाजा में इस सम्बंध में तहरीर दी।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]