ओसीबी की सीटी फुकने से फतेहगढ़ फीडर के एक दर्जन से अधिक मोहल्लों में अंधेरा

Uncategorized

FARRUKHABAD : बीते रविवार देर शाम फतेहगढ़ फीडर की ओसीबी की सीटी की वायरिंग फुक जाने से क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक मोहल्लों में अंधेरा छा ocb fatehgarh fiderगया। गर्मी में तिलमिलाये लोगों ने जब सम्बंधित अधिकारी को फोन पर इस सम्बंध में जानकारी चाही तो अधिकारी ने तहस में आकर कह दिया कि इस सम्बंध में वह कुछ नहीं कह सकते, सीधे सीएम से बात करो। फिलहाल रात भर बिजली न आने से घरों में लोग छतों पर टहलते नजर आये।

बेबर रोड स्थित 132 केबी उप संस्थान में लगी फतेहगढ़ फीडर की ओसीबी रविवार देर शाम अचानक खराब हो गयी। जिससे फतेहगढ़ के ग्रानगंज, बनखड़िया, नवदिया, भूसामण्डी, गाड़ीखाना, मछलीटोला, हाथीखाना, जयनरायन वर्मा रोड सहित आफीसर्स कालोनी की भी लाइट गुल हो गयी। जिम्मेदार अधिकारियों के मुबाइल लाइट न आने से स्विच आफ हो गये। जांच पड़ताल में पता चला कि ओसीबी में लगी सीटी की वायरिंग फुक गयी। जिससे पूरी रात बिजली नहीं पहुंची। सोमवार को झम्पर का प्रयोग करके फिलहाल लाइट शुरू कर दी गयी। विभागीय अधिकारियों के अनुसार सप्लाई देने के बाद ओसीबी को ठीक करने का काम शुरू किया जायेगा।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]