पुलिस की अन्तर्जनपदीय प्रतियोगिता के हैन्डबाल में फतेहगढ़ व हाकी में कानपुर देहात अब्बल

Uncategorized

FARRUKHABAD : पुलिस विभाग की अन्तर्जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता में शनिवार को हुए हैन्डबाल मैच में फतेहगढ़ प्रथम व हाकी में कानपुर देहात ने प्रथम स्थान पर बाजी मारकर जीत दर्ज करायी। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिलाधिकारी पवन कुमार ने कबूतर उड़ाकर किया।

DM PAWAN KUMAR IN POLICE LINEफतेहगढ़ पुलिस लाइन ग्राउंड में अधिकारियों की मौजूदगी में हुई अन्तर्जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता में सबसे पहले हैन्डबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सबसे पहले फतेहगढ़ व इटावा की टीमों को मैदान में उतारा गया। जिसमें फतेहगढ़ की टीम ने 15 व इटावा की टीम ने 5 अंक हासिल किये। हैन्डबाल में ही कन्नौज व जालौन की टीमों द्वारा खेले गये मैच में कन्नौज ने 6 अंक व जालौन जीरो अंकों पर ही सिमट गया। इसके साथ ही फतेहगढ़ की टीम हैन्डबाल में चेम्पियन घोषित की गयी।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
वहीं हाकी मैच में सबसे पहले कन्नौज व औरैया जनपदों की टीम मैदान में उतरी। जिसमें कन्नौज की टीम को मात्र एक अंक व औरैया जीरो पर ही बाहर हो गये। जिसके बाद कानपुर व झांसी की टीमों का मुकाबला हुआ। जिसमें कानपुर ने 2 अंक हासिल किये वहीं झांसी की टीम जीरो पर ही फिसल गयी। कानपुर देहात व DM PAWAN KUMAR IN POLICE LINE1जालौन जनपदों की टीम के बीच हुए हाकी मैच में जमकर मुकाबला हुआ। जिसमें कानपुर देहात को पांच अंक व जलौन को 2 अंक हासिल हुए। वहीं फतेहगढ़ व इटावा के अंतिम मैच में फतेहगढ़ की टीम ने 4 अंक प्राप्त कर इटावा को जीरो पर ही समेट दिया। इसके साथ ही कानपुर देहात हाकी मैच में चैम्पियन घोषित किया गया।