मंत्री पुत्र के घर से बरामद किशोरी के मामले में पुलिस करे निष्पक्ष जांच: सलमान खुर्शीद

Uncategorized

FARRUKHABAD : रोजगार मेले एवं एक कब्बाली प्रोग्राम में शामिल होने आये विदेश मंत्री एवं जनपद के सांसद सलमान खुर्शीद ने पीडब्लूडी गेस्टहाउस में पत्रकारों से वार्ता की। वार्ता के दौरान उन्होंने बीते दिनों सपा मंत्री के पुत्र पर सचिन यादव लव पर परम नगर की किशोरी द्वारा लगाये गये आरोप पर बोलते हुए कहा Salmanकि आरोप किसी पर भी लग सकता है, पुलिस को इस पर निष्पक्ष जांच करनी चाहिए। इसे राजनीतिक तूल नहीं दिया जाना चाहिए।

विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि यह जांच का विषय है। इसे राजनीतिक तूल कदापि नहीं दिया जाना चाहिए। पुलिस अपना काम कर रही है। आरोप किसी पर भी लग सकते हैं। पुलिस को चाहिए कि मामले की निष्पक्ष जांच करे। उन्होंने कहा कि फिर भी उन्हें इस सम्बंध में कोई विशेष जानकारी नहीं है।

श्री खुर्शीद ने संजय दत्त की सजा के मामले में कहा कि उन्हें राष्ट्रपति से दया याचिका की मांग करनी चाहिए। कांग्रेसियों द्वारा विवादित बयान के मामले में श्री खुर्शीद ने चुटकी लेते हुए कहा कि मीडिया से कभी कभी चटपटी बातें कांग्रेस प्रवक्ता कर देते हैं।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]

उन्होंने आने वाले लोकसभा चुनाव के बारे में कहा कि चार सालों में सरकार ने जो फसल उगाई है उस फसल रूपी विकास कार्य को अब काटने का समय आ गया है। इस समय पूरी कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव के काम में लगी हुई है। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी पूर्व विधायक लुईस खुर्शीद, अनिल मिश्रा, डा0 दिनेश अग्निहोत्री, कौशलेन्द्र सिंह लालू आदि मौजूद रहे।