अरविंद केजरीवाल शनिवार शाम खत्म करेंगे अपना अनशन

Uncategorized

दिल्‍ली: राजधानी दिल्ली में बिजली की कीमतों के खिलाफ पिछले 14 दिनों से अनशन पर बैठे आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एलान किया है कि वे शनिवार की शाम पांच बजे अपना अनशन तोड़ देंगे।

Arvind Kjriwal2अरविंद केजरीवाल ने अपने अनशन के समाप्त करने की घोषणा करते हुए कहा कि उनकी ख़्वाहिश थी कि वे अन्ना हज़ारों के हाथों अपना अनशन तोड़ते, लेकिन वे अपने व्यस्त कार्यक्रमों के कारण दिल्ली नहीं आ सकेंगे।

केजरीवाल ने कहा, “मेरा अनशन खत्म हो रहा है, लेकिन आंदोलन खत्म नहीं हुआ है। यह आंदोलन कामयाब रहा है और जारी रहेगा। इस आंदोलन के माध्यम से हम 30 से 35 लाख लोगों से जुड़ पाए हैं।”

ग़ौरतलब है कि डॉक्टरों के मुताबिक केजरीवाल की सेहत लगातार बिगड़ रही थी और आम आदमी पार्टी के समर्थकों और अन्ना हज़ार ने भी केजरीवाल से अनशन खत्म करने की अपील की थी।