सपा बैठक में कमेटी शंसोधन की समीक्षा, पार्टी नीतियों को बूथ स्तर तक पहुंचाने की हिदायत

Uncategorized

FARRUKHABAD : समाजवादी पार्टी के जिला मुख्यालय आवास विकास स्थित पार्टी कार्यालय पर हुई सपा कार्यकर्ताओ की मासिक बैठक में महर्षि कश्यप एवं निषाद राज के बताये गये सन्मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। इस दौरान बूथ स्तर तक गठित कमेटियों में शंसोधन की समीक्षा की गयी एवं sapaकार्यकर्ताओ को हिदायत दी गयी कि पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाकर उन्हें लाभान्वित कराया जाये।

इस दौरान जिला महासचिव समीर यादव ने कहा कि सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी समय का विशेष ध्यान रखे तथा सरकार द्वारा कराये जा रहे कार्यों पर भी नजर रखें ताकि कोई पात्र व्यक्ति लाभ लेने से वंचित न रह जाये व अपात्र लाभ न ले सके। जिला उपाध्यक्ष राजीव शाक्य ने बूथ कमेटी के काम में तेजी लाने को कहा। विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष मन्दीप यादव ने कहा कि आगामी चुनाव में शत_प्रतिशत मतदान का संकल्प लेते हुए पार्टी के कार्य करें।
बैठक में साबिर अली, भूपेन्द्र सिंह, तौफीक खां, अवनीश दीक्षित ने भी अपने विचार व्यक्त किये। बैठक की अध्यक्षता समीर यादव एवं संचालन मन्दीप यादव ने किया। इस अवसर पर रमेश चन्द्र यादव, ताराचन्द्र बाथम, रामकृष्ण कुशवाह, शकील अहमद खां, राजीव सिंह गंगोत्री, रंजीत राजपूत, बाबूराम यादव, प्रमोद यादव आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]