लखनऊ : प्रदेश में रिक्त पड़े 5400 लेखपालों के पदों पर जल्द भर्ती होगी। मुख्य सचिव जावेद उस्मानी ने निर्देश दिए हैं कि पूरे प्रदेश में जिलावार विज्ञापन प्रकाशित करा कर जिलास्तर पर एक ही दिन लिखित परीक्षा करायी जाए। जिलाधिकारी द्वारा नामित वरिष्ठ अधिकारी की अध्यक्षता वाली चयन समिति मेरिट के आधार पर सफल अभ्यर्थियों का जिले मे ही साक्षात्कार करेगी, उसके बाद नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा।
[bannergarden id=”8″]
मुख्य सचिव गुरुवार को शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय में लेखपालों के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2009 में विज्ञापित लेखपाल पदों के भर्ती की कार्यवाही समय से पूरी न हो पाने के कारण निरस्त कर अभ्यर्थियों का परीक्षा शुल्क वापस कर दिया जाए। उस्मानी ने कहा कि नियमावली के अनुसार चूंकि लेखपाल का पद जिला कॉडर का है इसलिए जिलास्तर पर मेरिट बनाकर अभ्यर्थियों का चयन नियमावली के तहत कराया जाए। आगामी एक वर्ष में रिक्त होने वाले लेखपाल पदों के सापेक्ष भी जिलावार प्रतीक्षा सूची बना ली जाए, ताकि भविष्य में रिक्त होने वाले पदों पर तत्काल तैनाती संभव हो सके लिखित परीक्षा की कार्यवाही राजस्व परिषद द्वारा केंद्रीयकृत रूप से करायी जाए, ताकि अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए। उन्होंने कहा कि वित्त विभाग के परामर्श के अनुसार राजस्व विभाग का पुनर्गठन करते हुए लेखपाल के 1500 रिक्त पदों को समर्पित करते हुए राजस्व निरीक्षक के 1500 पद सृजित करने हेतु जरूरी कार्यवाही तत्काल सुनिश्चित करायी जाए।
[bannergarden id=”11″]