डांट से क्षुब्ध किशोर घर से लापता, अपहरण की आशंका

Uncategorized

FARRUKHABAD : आधुनिकता के दौर में आये दिन नई मांगों और उनके पूरे न होने से किशोरों के घर से भागने के मामले अक्सर सुनने में आ रहे हैं। फतेहगढ़ क्षेत्र के आफीसर्स कालोनी के सामने स्थित वाकरगंज निवासी मदनपाल का 13 वर्षीय पुत्र बीती शाम घर से कहीं चला गया। परिजन विभिन्न स्थानों पर खोजवीन में जुटे हुए हैं।

नेकपुर कला स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में चपरासी की नौकरी करने वाले मदन कुमार बाथम ने जेएनआई को बताया कि उनका पुत्र अंकित जीआईसी फतेहगढ़ में कक्षा 9 का छात्र है। वह अपने पुत्र से कभी भी कोई बात नहीं कहते थे। लेकिन बीती शाम उनका पुत्र कहीं अचानक गायब हो गया। काफी खोजवीन किये जाने के बाद भी कहीं पता नहीं चला।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]

उन्होंने बताया कि ज्योतिष के बताने आधार पर वह कानपुर में पुत्र की तलाश के लिए गये हैं। एक ज्योतिष ने उन्हें बताया है कि उनका पुत्र दोस्तों के साथ कहीं कानपुर की तरफ चला गया होगा। वहीं मदन कुमार बाथम को पुत्र अंकित के अपहरण की भी आशंका है। पुत्र के लापता होने से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस को सूचना नहीं दी गयी है।