किशोर की हत्या की गुत्थी उलझी, डीएनए टेस्ट को भेजा कंकाल

Uncategorized

FARRUKHABAD : बीते 30 मार्च को राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव बहादुरपुर निवासी राजीव के 15 वर्षीय पुत्र आकाश अचानक घर से लापता हो गया था। घटना के चार दिन बाद थाना पुलिस को दारापुर क्षेत्र में रक्त रंजित कपड़ों के साथ साथ किशोर का कंकाल मिला था। कंकाल के पोस्टमार्टम कराने के दौरान हत्या की गुत्थी उलझ गयी। जिसके चलते कंकाल को डीएनए टेस्ट के लिए भेजा गया है।

kisorअचानक घर से गायब हुए किशोर को ढूंढने के लिए परिवार के सदस्य रिश्तेदारियों के अलावा अन्य संभावित जगहों पर पूछताछ करते रहे। लेकिन पुलिस को इस बावत सूचना नहीं दी। खोजवीन के दौरान घटना के चार दिन बाद तीन मार्च दिन बुधवार देर शाम दारापुर की तरफ खेतों में कपड़ों के साथ-साथ लापता किशोर का क्षतिविक्षत कंकाल मिला था। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। गुरुवार को पुलिस ने कंकाल का पोस्टमार्टम करवाया। लेकिन स्थिति स्पष्ट न हो पाने से कंकाल को डीएनए टेस्ट के लिए भेजा गया। जिससे हत्या की गुत्थी उलझ गयी है।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]

प्रभारी थानाध्यक्ष मेघनाथ सिंह के अनुसार मृतक किशोर के परिजनों की तहरीर पर अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। अग्रिम कार्यवाही डीएनए रिपोर्ट आने पर ही की जायेगी।