पब्‍लिक स्‍कूल ने फेल कर दिये कक्षा 11 के आधा सैकड़ा छात्र, जांच के आदेश

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर के एक पब्‍लिक स्‍कूल द्वारा इंटर-फर्स्ट इयर के लगभग आधा सैकड़ा छात्रों को एक साथ फेल कर दिये जाने से नाराज अभिभावकों ने गुरुवार को कलक्ट्रेट में हंगामा कर जिला मजिस्‍ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। जिलाधिकारी पवन कुमार ने शिकायत को विस्‍तार से सुनने के बाद प्रकरण की जांच के आदेश कर दिये हैं। जांच जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपी गयी है।

ROSY PUBLIC SCHOOL1

ROSY PUBLIC SCHOOL2अभिभावकों ने बताया कि फतेहगढ़ के एक सीबीएसई बोर्ड के पब्‍लिक स्‍कूल  के प्रबंधतंत्र ने जानबूझकर उनके पाल्‍यों को कक्षा 11 में फेल कर दिया है। इनमें से कई के तो हाई स्‍कूल में 80 प्रतिशत से अधिक अंक हैं। जिलाधिकारी को सौंपे गये ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि विद्यालय ने कक्षा 11 में लगभग 120 छात्रों का प्रवेश कर रखा था, जबकि विद्यालय को मानक के अनुरूप मात्र 40-45 छात्रों के ही प्रवेश की अनुमति है, जिसकी अभिभावकों को जानकारी नहीं थी। चूंकि विद्यालय अब नियमानुसार निर्धारित मानक के अनुरूप छात्रों को ही इंटर बोर्ड परीक्षा में बैठा सकता है, इसलिये शेष अतिरिक्‍त छात्रों को कक्षा 11 में ही मनमाने ढंग से फेल कर दिया गया है। जिस पर आपत्‍ति करने पर बच्‍चों की परीक्षा पुस्‍तिकायें तक नहीं दिखाई जा रही हैं। विद्यालय में जाने पर एक पहले से तैयार घोषणा पत्र पर हस्‍ताक्षर करने के लिये कहा जाता है। अभिभावकों ने इसे अपने पाल्‍यों का भविष्‍य खराब करने की साजिश करार देते हुए विद्यालय की मान्‍यता समाप्‍त किये जाने व उनके पाल्‍यों को अन्‍यत्र विद्यालयों में प्रवेश दिलाये जाने की मांग की है।

जिलाधिकारी पवन कुमार ने अभिभावकों से विस्‍तार से वार्ता करने के उपरांत प्रकरण की जांच के आदेश कर दिये हैं। जांच जिला विद्यालय निरीक्षक नंदलाल यादव को सौंपी गयी है।
ROSY PUBLIC SCHOOL
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]