फर्रुखाबाद: शहर के एक पब्लिक स्कूल द्वारा इंटर-फर्स्ट इयर के लगभग आधा सैकड़ा छात्रों को एक साथ फेल कर दिये जाने से नाराज अभिभावकों ने गुरुवार को कलक्ट्रेट में हंगामा कर जिला मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। जिलाधिकारी पवन कुमार ने शिकायत को विस्तार से सुनने के बाद प्रकरण की जांच के आदेश कर दिये हैं। जांच जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपी गयी है।
अभिभावकों ने बताया कि फतेहगढ़ के एक सीबीएसई बोर्ड के पब्लिक स्कूल के प्रबंधतंत्र ने जानबूझकर उनके पाल्यों को कक्षा 11 में फेल कर दिया है। इनमें से कई के तो हाई स्कूल में 80 प्रतिशत से अधिक अंक हैं। जिलाधिकारी को सौंपे गये ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि विद्यालय ने कक्षा 11 में लगभग 120 छात्रों का प्रवेश कर रखा था, जबकि विद्यालय को मानक के अनुरूप मात्र 40-45 छात्रों के ही प्रवेश की अनुमति है, जिसकी अभिभावकों को जानकारी नहीं थी। चूंकि विद्यालय अब नियमानुसार निर्धारित मानक के अनुरूप छात्रों को ही इंटर बोर्ड परीक्षा में बैठा सकता है, इसलिये शेष अतिरिक्त छात्रों को कक्षा 11 में ही मनमाने ढंग से फेल कर दिया गया है। जिस पर आपत्ति करने पर बच्चों की परीक्षा पुस्तिकायें तक नहीं दिखाई जा रही हैं। विद्यालय में जाने पर एक पहले से तैयार घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर करने के लिये कहा जाता है। अभिभावकों ने इसे अपने पाल्यों का भविष्य खराब करने की साजिश करार देते हुए विद्यालय की मान्यता समाप्त किये जाने व उनके पाल्यों को अन्यत्र विद्यालयों में प्रवेश दिलाये जाने की मांग की है।
जिलाधिकारी पवन कुमार ने अभिभावकों से विस्तार से वार्ता करने के उपरांत प्रकरण की जांच के आदेश कर दिये हैं। जांच जिला विद्यालय निरीक्षक नंदलाल यादव को सौंपी गयी है।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]