फर्रुखाबाद: बीते दिन ही शहर क्षेत्र में पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाकर चोर उचक्कों में अपनी दहशत कायम करने का प्रयास किया था। अभियान को चलाये अभी 24 घंटे भी नहीं गुजरे कि फाइनेंस मैनेजर का नोटों से भरा बैग रहस्यमय ढंग से गायब हो गया। सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने घटना झूठी बताकर पीड़ित को भगा दिया।
पड़ोसी जनपद शाहजहांपुर के अगौना बुजुर्ग पुवायां निवासी सन टेक्नो इंटरनेशनल लिमिटेड फाइनेंस कंपनी के मैनेजर सुनील कुमार पुत्र रामप्रकाश का झोला गायब हो गया। सुनील के अनुसार वह इस कंपनी में मैनेजर के पद पर शाहजहांपुर के कस्बा अल्लागंज में बीते अगस्त माह में ही तैनात हुआ है। कंपनी का रुपया जमा करने के लिए वह अक्सर रोडवेज बस स्टेंड फर्रुखाबाद के सामने स्थित बैंक में आया करता है। बुधवार को वह कंपनी के एक लाख 30 हजार रुपये लेकर जब फर्रुखाबाद पहुंचा तो उसने रोडवेज बस अड्डे के निकट एक नल के पास पैसों से भरा झोला रख दिया और खुद पानी पीने लगा। इतनी ही देर में झोला रहस्यमय ढंग से कहीं गायब हो गया। मामले की सूचना देने के लिए सुनील कुमार शहर कोतवाली पहुंचा। जहां उसने घटना के सम्बंध में कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने घटना संदिग्ध मानकर पीड़ित को भगा दिया।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
इस सम्बंध में शहर कोतवाल रूम सिंह यादव ने बताया कि सुनील कुमार द्वारा रुपये गायब होने की घटना पूरी तरह गलत है। जांच की जा रही है।