FARRUKHABAD : कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के डीआईओएस कार्यालय के बाहर एक महिला द्वारा ट्रैफिक पुलिस के सिपाही को महज इस बात से फटकार सुननी पड़ी कि उसने नोइन्ट्री में दरोगा की पत्नी का टेंपो रोक दिया। महिला ने जमकर बबाल काटा। जैसे तैसे मामले को रफादफा किया गया।
नेकपुर कला निवासी ऊषादेवी पूर्व दरोगा रामप्रकाश की पत्नी हैं। दरोगा रामप्रकाश की मौत बीते सितम्बर माह में हो गयी थी। उसके बाद सरकारी कागजातों को बनवाने के लिए दरोगा की पत्नी ऊषादेवी कई माह से कोषागार व सम्बंधित अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट रही है। उनका कहना है कि अभी तक उनकी पेंशन नहीं दी गयी है। पेंशन के ही विषय में ऊषादेवी बुधवार को टैक्सी द्वारा कोषागार फतेहगढ़ जा रही थी। तभी डीएन कालेज तिराहे पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के सिपाही मिलाप सिंह ने दरोगा की पत्नी का टेंपो कलेक्ट्रेट की तरफ जाने से रोक दिया।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
जिससे उन्हें पैदल कोषागार तक जाना पड़ा। वापसी में आकर ऊषादेवी ने सरे बाजार ट्रैफिक के सिपाही को जमकर खरीखोटी सुनायीं और कहा कि सिपाही की शिकायत उच्चाधिकारियों से करेगी। मौके पर तमाशवीनों की भीड़ एकत्रित हो गयी। जैसे तैसे लोगों ने समझा बुझाकर मामले को शांत किया।