शहर में जगह जगह पुलिस का छापा, बच्चे बेचते मिले दारू

Uncategorized

FARRUKHABAD : शहर में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए कई थानों की संयुक्त पुलिस ने शहर क्षेत्र में जगह जगह होटल, रेस्टोरेंट, वियरशॉप के अलावा रोडवेज बसों की सघन चेकिंग की। कई जगह चेकिंग के दौरान वियरशापों में बच्चे दारू बेचते मिले। जिन्हें पुलिस ने डांट डपट कर भगा restorent abdhesh dixit- co yogeshदिया।

क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आवास विकास से पैदल मार्च करते हुए चेकिंग अभियान चलाया। आवास विकास से शुरू हुआ चेकिंग अभियान बिर्राबाग, कादरीगेट, लिंजीगंज, नाला मछरट्टा, चौक, नेहरू रोड, बूरा वाली गली होते हुए पुनः रेलवे रोड पहुंचा। इस दौरान पुलिस ने बीच बीच में तीन सवारियों से जा रहे बाइक सवारों के अलावा कुछ सट्टे की संदिग्ध स्थानों पर भी चेकिंग inspector room singhco yogendra kumar- inspector room singh-की। चेकिंग के दौरान छोटी मोटी कमियों को नजरंदाज करके हिदायत देकर छोड़ा गया। वियर के ठेकों policeपर स्टाक इन्ट्री ठीक न होने पर क्षेत्राधिकारी ने रजिस्टर में इन्ट्री दर्ज कर बुधवार को शहco yogendra kumarर कोतवाल को दिखाने के निर्देश वियरशाप दुकानदारों को दिये। इसके अलावा बस अड्डे पर देशी दारू के ठेके पर अंग्रेजी शराब की बोतलों को पड़ा देखकर क्षेत्राधिकारी ने ठेका सेल्समैन को हिदायत दी कि अगर देशी शराब की दुकान पर अंग्रेजी शराब पीते कोई मिला तो कानूनी कार्यवाही की जायेगी। क्षेत्राधिकारी नगर चौक पर पहुंचे तो ड्यूटी पर मौजूद ट्रैफिक के सिपाही को रेलवे रोड व लोहाई रोड पर बीच में वाहन न खड़े होने देने की बात कही। उन्होंने कहा कि पहले ही इस बात के निर्देश जारी किये जा चुके हैं कि इन दोनो मार्गों पर कोई भी वाहन सड़क के बीचो बीच खड़ा नहीं होगा। वहीं नेहरू रोड पर वाहन अव्यवस्थित खड़े होने को लेकर उन्होने कहा कि इसके लिए शीघ्र सड़क के बीचो बीच पट्टी डालकर वाहनों को व्यवस्थित कराया जायेगा।

रेलवे स्टेशन के पास स्थित वियर व दारू के ठेके पर चेकिंग के दौरान उन्हें दारू के काउंटर पर बाल श्रमिक काम करते नजर आये। जिसको देखकर क्षेत्राधिकारी का परा चढ़ गया और उन्होंने वियर शाप के सेल्समैन को हिदायत दी कि अगर दोबारा बाल श्रमिक मिले तो बख्सा नहीं जायेगा। चेकिंग के दौरान जगह जगह अवैध रूप से खड़े वाहनों को भी हटाया गया। दुकानदारों को भी अतिक्रमण न करने की हिदायत दी गयी और अतिक्रमण किये दुकानदारों को पीछे हटाया गया।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]

इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कोई सख्त कार्यवाही नहीं की गयी। सिर्फ हिदायत देकर छोड़ा गया। लेकिन दोबारा गलती पाये जाने पर कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान शहर कोतवाल रूम सिंह यादव के अलावा कोतवाली क्षेत्र के समस्त चौकी इंचार्ज मौजूद रहे।