तहसील दिवस से गायब अधिकारियों का वेतन रोकने के आदेश

Uncategorized

FARRUKHABAD : जिलाधिकारी पवन कुमार ने तहसील दिवस अमृतपुर में पहुंचकर फरियादियों की शिकायतें सुनीं। इस दौरान उन्होंने तहसील दिवस का रजिस्टर चेक किया तो कई अधिकारी अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित अधिकारियों को स्पष्टीकरण देने एवं वेतन रोकने के आदेश दिये। जिलाधिकारी ने dm pawan kumar1लगभग आधा दर्जन प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए मोके पर जाकर राजस्व एवं पुलिस कर्मियों को निपटाने के आदेश दिये। अमृतपुर में कुल आयीं 62 शिकायतों में मात्र दो का ही निस्तारण किया जा सका।

अमृतपुर में चकरोड पर शिवराम द्वारा कब्जा किये जाने सम्बंधी शिकायती पत्र अमित प्रताप पुत्र प्रभुशरण ने जब दिया तो जिलाधिकारी ने तुरंत पुलिस के हलका निरीक्षक और राजस्व निरीक्षक को तत्काल कब्जा हटवाने के निर्देश दिये। ग्राम आसपुर की अन्नपूर्णा पत्नी शिव प्रकाश ने शिकायत की कि उसकी पैतृक भूमि पर उसका देवर तथा गांव के अन्य दबंग लोग जबरन कब्जा करना चाहते हैं इस पर पुलिस अधीक्षक ने हल्के के दरोगा को भेजकर वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए कार्यवाही किये जाने के आदेश दिये।

विकलांग महिला बानो पत्नी इतवारी निवासी हुसैनपुर ने आवास दिये जाने की मांग की। जिलाधिकारी ने बीडीओ को गुण दोष के आधार पर महिला को आवास आवंटित करने की प्रक्रिया प्रारंभ किये जाने के आदेश दिये।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]

तहसील दिवस का रजिस्टर देखने पर जिलाधिकारी को अनेक अधिकारी अनुपस्थित मिले। जिनमें जीएम डीआईसी, पीओ नेडा, अपर मुख्य अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला खादीग्राम उद्योग अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी अनुपस्थित मिले। जिनका स्पष्टीकरण मांगते हुए सम्बंधित का वेतन रोके जाने के आदेश दिये।

तहसील दिवस में ही जिलाधिकारी पवन कुमार ने वर्ष 2013-14 में लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना के अन्तर्गत चयनित किये गये जनपद के 22 गांवों में विभिन्न योजनाओं को गावों में चलाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया। तहसील दिवस में सीडीओ आई पी पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

सदर तहसील में एडीएम कमलेश कुमार की अध्यक्षता में हुए तहसील दिवस में 40 शिकायती पत्र आये। जिनमें मात्र 6 का मौके पर निस्तारण किया जा सका।