तालाबों पर अवैध कब्जों का सर्वे करें लेखपाल

Uncategorized

KAIMGANJ (FARRUKHABAD ) : उपजिलाधिकारी राकेश पटेल की अध्यक्षता में कायमगंज में हुए तहसील दिवस में आयीं 65 शिकायतों में मात्र दो का ही मौके पर निस्तारण किया जा सका। बाकी 62 शिकायतें सम्बंधित विभागों के लिए भेज दी गयीं। वहीं तहसील दिवस में तालाबों पर अवैध कब्जे का मुद्दा sdm kaimganj rakesh patel- tahseel diwasगहराने पर उपजिलाधिकारी ने लेखपालों को निर्देश दिये कि वह तालाबों का स्थलीय सर्वे कर रिपोर्ट दें।
तहसील क्षेत्र के गांव भटासा निवासी अधिवक्ता अवनीश गंगवार एवं ग्रामीण राजवीर आदि शिकायत लेकर उपजिलाधिकारी आर०के० पटेल से मिले। जहां उन्होंने शिकायत करते हुए कहा कि गांव के सार्वजनिक तालाब पर कुछ दबंग कब्जा कर रहे हैं। उनके अनुसार कब्जा करने वाले मिटटी का खनन कर तालाब में भराव डाल रहे हैं। जिससे तालाब का आकार कम होता जा रहा है।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]

शिकायतकर्ताओं का कहना है कि अवैध कब्जा करने वाले लोग दो प्रकार से कानून के विपरीत आचरण कर रहे हैं। एक तो तालाब पर अवैध कब्जा करना और दूसरा बिना किसी अनुमति के मिटटी का खनन करके तालाब में डालना। उनकी मांग थी कि इस अबैध कब्जे को तत्काल रोका जाए। इस पर उपजिलाधिकारी ने क्षेत्रीय लेखपाल एवं कानूनगो को आदेशित कर कहा कि वे जांच कर आवश्यक कार्यवाही करें। वहीं यह भी कहा गया कि लेखपाल अपने क्षेत्र के अन्य सभी तालाबों का सर्वे कर उन्हें चिन्हित करें। इसके अलावा अन्य विभागों से सम्बन्धित कुल 65 शिकायतें आयीं।

इस मौके पर क्षेत्राधिकारी राजीव सिंह,तहसीलदार सरोज कुमार,ईओ पीके श्रीवास्तव,डिप्टी बीएसए जगरूप सिंह शंखवार सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।