एएसपी ने किया उलियापुर चोरी का खुलासा, चोरी के जेबरात सहित तीन धरे गये

Uncategorized

FARRUKHABAD : थाना शमसाबाद क्षेत्र के ग्राम उलियापुर में बीते 11 फरवरी को हुई पांच घरों में चोरी का खुलासा शमसाबाद पुलिस व अपर पुलिस asp omprakash singhअधीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने कर दिया। चोरी के शीघ्र अनावर के आदेश पुलिस अधीक्षक द्वारा पहले ही दिये गये थे।

घटना का खुलासा करने के लिए शमशाबाद थानाध्यक्ष दिलेश कुमार सिंह, चौकी प्रभारी फैजबाग रामजीवन यादव की संयुक्त टीम बनायी गयी थी। गठित टीम द्वारा गंभीरता से सघन सुरागरसी के आधार पर अभियुक्त सुबोध पुत्र रामनाथ, रामदत्त पुत्र भीकम सिंह निवासीगण उलियापुर व जगदीश पुत्र रामभरोसे निवासी मंझना को हजियापुर चौराहे के पास गिरफ्तार कर उनके कब्जे से इस घटना में चोरी किये गये जेबरात 12 जोड़ी तोड़िया चांदी की, 8 बिछिया, 2 करधनी, 4 अंगूठी चांदी की, 1 जोड़ी झुमकी सोने की, 3 अदद तमंचा 315 बोर, 4 कारतूस, 1 किलो 950 ग्राम नशीला पाउडर बरामद कर लिया।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]

घटना में सम्मलित रहे अभियुक्त राजेन्द्र सिंह पुत्र सोनपाल निवासी महमदपुर धनी भागने में सफल रहा। घटना का मुकदमा शमसाबाद थाने में पहले ही दर्ज किया जा चुका है। पुलिस कायर्वाही की अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने प्रशंसा करते हुए घटना का खुलासा किया व पुलिस पार्टी को पुरस्कृत किये जाने की भी घोषणा की।