होली पर मिलावटी खोये की गुजियों ने बढ़ाई डाक्‍टरों के पास भीड़

Uncategorized

FARRUKHABAD : बीते एक माह से त्यौहार का माहौल चल रहा था। होली से कुुछ दिन पूर्व व होली के बाद भी घरों में बनाये गये पकवानों में मिलावट होने की बजह से अब पेट सम्बंधी बीमारियों के मरीज बढ़ने लगे हैं। पिछले तीन दिन से लोहिया अस्पताल में पेट व उल्टी सम्बंधी मरीजों की लम्बी कतारें sick man- lohiya opd देखने को मिल रही हैं।

आपातकालीन चिकित्सालय लोहिया अस्पताल में दिनों दिन पेट दर्द, डायरिया, उल्टी, दस्त आदि के मरीज अधिक संख्या में पहुंचने से चिकित्सकों के लिए सिरदर्द हो गया है। बाजार में बिक रहे मिलावटी घी, खोया व अन्य सामग्री से तैयार किये गये विभिन्न पकवानों को खाने से लोगों को बीमारियों ने अपने चंगुल में जकड़ना शुरू कर दिया है। प्रातः से ही लोहिया अस्पताल में मरीजों की भीड़ उमड़ना शुरू हो गयी है। पर्चा काउंटर हो या फिजीशियन का कक्ष दोनो जगह अपनी बारी के इंतजार में खड़े लोगों को देखा जा सकता है।

बीते दो दिनों के अंदर लोहिया अस्पताल के आपातकालीन चिकित्सालय में पेट सम्बंधी बीमारियों के कई मरीज रजिस्टर में दर्ज किये गये। जिसमें संदीप कुमार पुत्र रामऔतार निवासी हाथीखाना के अलावा दो सगे भाई बहन 10 वर्षीय संगीता व 13 वर्षीय नंदकिशोर निवासी भुवनपुर अमृतपुर, 40 वर्षीय ललिता पत्नी sick man- lohiya phisician roomचेतराम निवासी मऊदरवाजा रसीदपुर, 65 वर्षीय कुंती पुत्री श्रीराम निवासी ट्रेनिंग सेन्टर लोहिया कैम्पस, 55 वर्षीय छोटे भैया पुत्र साधू निवासी बरबन लोनार हरदोई आदि मरीजों का उपचार किया गया। यह संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
इस मामले में लोहिया अस्पताल के ईएमओ डा0 धर्मेन्द्र का कहना है कि त्यौहारों पर मिलावटी पकवान खाने से बीमारियों में बढ़ोत्तरी हो रही है। उन्होंने बताया कि ज्यादातर पेट सम्बंधी बीमारी दूध से बनी मिलावटी चीजें खाने से बढ़ रही हैं। मिलावटी दूध से बनी चीजों के अलावा कच्ची शराब में भी इस समय भरपूर मिलावट चल रही है। जिसे व्यक्ति अधिक मात्रा में पीने के बाद पेट सम्बंधी बीमारियों का शिकार हो जाता है और कभी कभी जान भी जाने का खतरा बन जाता है।