कमालगंज (फर्रुखाबाद): भोजपुर विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी व उनके पुत्र ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी द्वारा आयोजित किये गये कमालगंज के जूनियर हाईस्कूल में होली मिलन समारोह में भी मुख्य अतिथि के रूप में बुलाये गये समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी सचिन यादव लव व श्रम संविदा बोर्ड के चेयरमैन सतीश दीक्षित का मिलन नहीं हो सका। दोनो नेताओं के बीच मामला समय से न आने का फंस गया।
होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सचिन यादव लव व मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव व श्रम संविदा बोर्ड के चेयरमैन सतीश दीक्षित को साथ-साथ बुलाया गया था। लेकिन कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त सतीश दीक्षित अपने निर्धारित समय 2 बजे सभा स्थल पहुंच गये। जबकि नरेंद्र सिंह यादव व उनके पुत्र सिचन यादव लगभग 5 बजे समारोह में पहुंचे।
श्री दीक्षित ने सभी से गले मिलकर व रंग गुलाल लगाकर होली खेली। मंच से उतरने के बाद में ग्रामीणों से पन्डाल में होली मिले व रंग लगाकर होली मुबारकवाद दी। मंच से जनता को होली की शुभकामनायें दी व 2014 में समाजवादी पार्टी की केन्द्र में सरकार बनाने की अपील की। सपा कार्यकर्ताओं व नेतागणों से इशारा करते हुए कहा कि समाजवादी कार्यकर्ता और नेता अनुशासन में रहें। सही समय पर जनता के बीच में आयें। जनता को ज्यादा इंतजार न करना पड़े। अपना भाषण देकर सतीश दीक्षित चले गये। तब जाकर लगभग साढ़े पांच बजे मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव व उनके पुत्र समाजवादी पार्टी से लोकसभा प्रत्याशी सचिन यादव आये।
सचिन यादव व मंत्री ने सभी से गले मिल होली की शुभकामनायें दी। इस दौरान सचिन यादव ने कहा कि जनपद के सांसद ने चुनाव के समय कहा था कि मेरे पैरों में घुघुरू बंधा दे तो फिर मेरी चाल देख ले। लेकिन उनकी चाल तो दूर चेहरा तक देखने को नहीं मिला। ऐसे नेताओं की जनता को जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि नेता जी ने फर्रुखाबाद से लोकसभा टिकट देकर सेवा का मौका दिया है। अगर आप लोगों ने साथ दिया तो फर्रुखाबाद में विकास की गंगा बहा दी जायेगी। इस दौरान सैकड़ों सपाइयों के अलावा क्षेत्रीय जनता मौजूद रही।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
होली मिलन समारोह में अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह, क्षेत्राधिकारी अमृतपुर विजय बहादुर सिंह, एसडीएम सदर भगवानदीन वर्मा, एसओ जहानगंज, एसओ कमालगंज ने व्यवस्था संभाली।