ट्रेन से गिरकर युवक की मौत

Uncategorized

rahul diwakr file photoFARRUKHABAD : पड़ोसी जनपद काशीरानगर के ग्राम गणेशपुर गंजडुडवारा निवासी 22 वर्षीय राहुल पुत्र नन्हेंलाल दिवाकर अचानक ट्रेन से गिरकर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची समाजवादी एम्बुलेंस ने उसे लोहिया अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

राहुल लखनऊ पैसेंजर से तकरीबन 12ः45 बजे जा रहा था। तभी भटासा शमसाबाद स्टेशनों के बीच में अचानक राहुल ट्रेन से नीचे आ गिरा और बुरी तरह घायल हो गया। मौके पर तमाशवीनों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गयी। सूचना पर पहुंचे ईएमटी मोहम्मद असलम ने राहुल को लोहिया अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। राहुल का विवाह 24 फरवरी 2013 को गढ़िया जगन्नाथपुर राजा का रामपुर एटा से नंदराम की पुत्री सविता के साथ हुआ था। मृतक के पास मिले मोबाइल फोन से उसके साले विकास व रिश्तेदार रामाधार को सूचना दी गयी। सूचना पर परिजन लोहिया अस्पताल पहुंचे।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]