महात्मा रामचन्द्र के गुरू सूफीसंत फजल अहमद के उर्स में अकीकतमंदों का पहुंचना जारी

Uncategorized

कायमगंज (फर्रूखाबाद): अपने समय के महान सूफी संत फजल अहमद खां साहब के 105 वें उर्स में प्रदेश के अलावा दूसरे प्रान्तों से आने वाले उनके मुरीदों का पहुंचना शुरू हो चुका है।

महात्मा रामचन्द्र के गुरू की मजार कायमगंज क्षेत्र के गांव रायपुर में स्थित है। जहां हर वर्ष अकीकतमंद आकर उर्स में Mazarभागीदारी करते हैं। यहीं ठहर कर लगभग तीन चार रोज तक इबादत करते हैं। कार्यक्रम की शुरूआत ओम शान्ति पाठ से शुरू होती है और इसके बाद फातिहा होता है। उर्स के मुबारक मौके पर जहां बाहरी लोग एकत्र होते हैं। वहीं स्थानीय लोग भी पूरी शिद्धत के  साथ भाग लेते हैं। आयोजन के प्रतिदिन यहां लंगर की अच्छी व्यवस्था देखने को मिलती है। इस कार्यक्रम में बिना किसी भेदभाव के हिन्दू एवं मुसलमान सभी भाग लेते हैं। आज रायपुर स्थित समाधि पर इनके सूफी संत फजल अहमद खां साहब के नवासे जो हाकी प्लेयर रहे हैं,जनाब सुल्तान अहमद खां आ चुके हैं। इनके अलावा संत के परिवार से ताल्लुक रखने वाले मौलाना अरसद जमाल सिद्दीकी एवं उनके मुरीद अब्दुल अलीम सिद्दीकी भोपाल, कल्याण निगम लखनऊ प्रबन्धक अश्वनी कु मार श्रीवास्तव, सीए पीएन भल्ला, अधिवक्ता अमित महरोत्रा,शंकरलाल भोगांव, रामलोचन पांडेय,नीरज निगम न्यायाधीश,अब्दुल रहमान मध्यमप्रदेश, अकलीम सिद्दीकी, वीरेन्द्र शर्मा पत्रकार, सर्वेश चन्द्र मिश्रा बेसिक शिक्षा सचिव आदि अकीकतमंद कार्यक्रम स्थल पर पहुंच चुके हैं।