FARRUKHABAD : भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने शिक्षक आनंद हत्याकाण्ड के खुलासे के लिए मोर्चा खोल दिया है। भाजपा नेताओं ने जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा है कि यदि आनंद हत्याकाण्ड का खुलासा 10 दिन के अंदर नहीं किया गया तो संगठन आंदोलन करेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आनंद हत्याकाण्ड में की जा रही धन उगाही को भी रोका जाये।
शिक्षक नेताओं ने कहा कि 7 फरवरी को हुई शिक्षक आनंद की हत्या के मामले में पुलिस अभी तक हाथ पांव मारकर उगाही में लगी हुई है। पुलिस द्वारा की जा रही उगाही यदि नहीं रोकी गयी और अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया गया तो कार्यकर्ता 10 दिन के बाद अनशन व क्रमिक अनशन के लिए बाध्य होंगे।
इसके साथ ही मांग की कि जहानगंज, याकूतगंज आदि ग्रामीण फीडरों पर बिजली सप्लाई 24 घंटे में मात्र 3 से 5 घंटे ही आती है। जिससे क्षेत्र में किसानों छात्रों व उद्योग सम्बंधी कार्यों में बाधा आ रही है। सभी ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त 14 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाये तथा जहानगंज, याकूतगंज फीडरों पर अधिक क्षमता वाले ट्रांसफार्मर लगाये जायें।
मोहम्मदाबाद में मंदिर की जमीन पर बिना नाप जोख करके कब्रिस्तान की बाउन्ड्रीवाल बनवाना तत्काल रोका जाये। मंदिर की सम्पूर्ण जमीन को नाप जोख कराने के बाद मंदिर को दी जाये। कमालगंज क्षेत्र के ग्राम ईसापुर में कांबड़ियों के साथ की गयी मारपीट तथा उसमें दर्ज मुकदमों में आज तक दोषी अपराधियों के विरुद्व कोई कार्यवाही नहीं की गयी। तत्काल प्रभाव से अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराके जेल भेजा जाये।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
शिक्षक आनंद राजपूत की हत्या का पूर्ण रूप से खुलासा किया जाये तथा दोषी अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाये। निर्दोषों का उत्पीड़न तथा धन उगाही रोकी जाये। थाना नबावगंज में सिरोली गांव में जबरिया लेखपालों, कानून गो से साठगांठ करके जलालुद्दीन व सुरेश यादव के द्वारा कल्यान सिंह के खेत से चक रोड बनाये जाने तथा विरोध करने पर पुलिस द्वारा कल्यान सिंह के परिजनों व अन्य ग्रामीणों को झूठे मुकदमों में बंद करने की मजिस्ट्रियल जांच कराकर दोषी पुलिस कर्मियों व कर्मचारियों के विरुद्व कानूनी कार्यवाही की जाये।
इस दौरान मुकेश राजपूत, सुशील शाक्य, विमल कटियार, मानसिंह पाल, मनोज, गुरुचरन आजाद, वीरेन्द्र सिंह कठेरिया, सुमन राठौर, ममता सक्सेना, जितेन्द्र सिंह राठौर, हिमांशु गुप्ता, प्रबल त्रिपाठी, प्रदीप सक्सेना, रवेन्द्र प्रताप सिंह, नंद किशोर कटियार, मनोज कुमार दीक्षित, संजीव गुप्ता, दिलीप भारद्धाज, डा0 मुकेश सिंह, ब्रजकिशोर मिश्र, राजकिशोर सिंह कठेरिया आदि लोग मौजूद रहे।