Honour Killing: बहन का सिर लेकर थाने पहुंचा युवक

Uncategorized

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश के बहराइच जब एक युवक ने अपनी ही बहन का सिर लेकर थाने पहुंचा तो नजारे ने पुलिस तक के होश उड़ा दिये। एक 50 वर्षीय पुरूष से images1शादी की जिद पर अड़ी अपनी 20 वर्षीय बहन का सिर सम्‍मान की खातिर भाई ने हंसिये से कलम कर लिया।

घटना जनपद बहराइच की है जहां पर एक युवक ने अपनी ही बहन का सिर कलम कर दिया और फिर सिर लेकर पुलिस थाने पहुंच गया। सम्‍मान की खातिर की गई इस हत्‍या के पीछे कारण शादी था। असल में उसकी 20 वर्षीय बहन एक 50 साल के व्‍यक्ति से शादी करना चाहती थी। जिस बहन की रक्षा करने की कसमें खायीं थीं उसी बहन का सिर कलम कर दिया। यह वो भाई है, जिसने सम्‍मान की खातिर अपनी बहन तक को नहीं बक्‍शा। बहराइच के एसपी विनय कुमार यादव ने बताया कि यह वारदात रबीपुर के ताजपुर गांव की है, जहां 20 वर्षीय युवती को एक 50 साल के अधेड़ से प्रेम हो गया। लेकिन यह बात उसके भाई को गवारा नहीं गुजरी। उसने कई बार मना किया, लेकिन वो नहीं मानी और शादी की जिद पर अड़ी रही। युवती जब ज्‍यादा जिद करने लगी, तो परिवार में विवाद बढ़ गया। विवाद बढ़ने पर युवक ने घर में रखे हंसिये से उसका सिर काट दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद उसे अपनी गलती का अहसास हुआ, लेकिन उसके चेहरे पर जरा भी शिकन नहीं थी। घर में रोना-पीटना मच गया, लेकिन उसकी आंख में एक आंसू नहीं आया। बहन का शव घर में पड़ा रहा और उसने सिर हाथ में लिया और थाने पहुंच गया। पुलिस ने फिलहाल युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सोमवार को युवक को मजिस्‍ट्रेट के समक्ष प्रस्‍तुत किया जायेगा।