लखनऊ : कैंटीन स्टोर्स विभाग (सीएसडी) या मिलिट्री कैंटीन के माध्यम से बेचे जाने वाले इलेक्ट्रानिक्स गुड्स पर पहली अप्रैल से वैट (मूल्य संवर्धित कर) नहीं लगेगा। इलेक्ट्रानिक्स गुड्स को वैट मुक्त करने संबंधी अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी गई। प्रमुख सचिव कर बीरेश कुमार द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक सीएसडी या मिलिट्री कैंटीन के माध्यम से बेचे जाने वाले इलेक्ट्रानिक्स गुड्स पर पहली अप्रैल से वैट नहीं वसूला जाएगा। ऐसे में कैंटीन में बिकने वाले टीवी, मोबाइल सहित अन्य इलेक्ट्रानिक्स सामान बाजार से सस्ते हो जाएंगे। वैसे तो पिछले दिनों सरकार ने उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी कल्याण निगम के समान केंद्रीय सुरक्षा बलों के लिए प्रदेश में स्थापित केंद्रीय पुलिस कैंटीन के माध्यम से विक्रय के लिए माल पर भी कर से छूट देने का फैसला किया था लेकिन संबंधित अधिसूचना फिलहाल जारी नहीं हो सकी है।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]