16 साल की उम्र तक तीन सेक्स पार्टनर बदल चुके होते हैं

Uncategorized

एक चौंकाने वाला सर्वे आया है जिसमें 16 साल की उम्र तक युवा औसतन तीन पार्टनर्स के साथ सेक्स कर चुके होते हैं। इनमें वे लोग भी शामिल हैं जिन्होंने दो या दो से अधिक लोगों के साथ कम से कम एक रात बिताई है। 10 फीसदी मामलों में युवाओं ने उन लोगों के साथ रात बिताई है जिनके बारे में उनके नाम तक नहीं मालूम थे। जबकि 16 से 22 साल की उम्र तक के युवाओं में 60 फीसदी लोगों ने गर्भधारण और संक्रमण से बचाव के लिए कंडोम का इस्तेमाल तक नहीं किया था। इंगलैंड में हाई-स्ट्रीट स्टोर सुपरड्रग ने 12 सौ लोगों पर सर्वे कराया था।

sex kiss young schoolसर्वे में तीन में से दो ने माना कि बीमारी और गर्भधारण से ज्यादा उनका ध्यान सेक्स के दौरान आनंद लेने पर था। गौरतलब है कि यूरोप में युवाओं में गर्भधारण की गति इंग्लैंड में सबसे तेज है और सरकार ने इसलिए इस बढ़ते चलन पर अंकुश लगाने के वास्ते सवाल पूछे थे। सर्वे में तीन में से एक ने माना कि उन्होंने सेक्स के दौरान कंडोम का इस्तेमाल किया था। हाई-स्ट्रीट स्टोर सुपरड्रग ने 12 सौ लोगों पर सर्वे कराया था। 22 साल की उम्र में 12 फीसदी लोगों ने बताया कि एक से ज्यादा बार वह कई लोगों के साथ सो चुके हैं जबकि 18 फीसदी लोगों ने अपने कुंवारेपन के बारे में बताने से मना कर दिया।

विदित है कि हाल ही में भारत में सेक्स पर सहमति की उम्र 18 से घटाकर 16 साल करने पर जोरदार बहस छिड़ी लेकिन सरकार को विरोध के कारण नियम को यथावत रखने को मजबूर होना पड़ा। लेकिन इंग्लैंड में  किये गये इस सर्वे के परिणाम वास्‍तव में चौंकाने वाले हैं।