अमृतपुर (फर्रुखाबाद) : खाना बनाते समय चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में 106 झोपड़ियों में रखा घरेलू सामान व नगदी, जेवर जलकर खाक हो गए। दो घंटे बाद पहुंची फायरब्रिगेड ने ग्रामीणों की मदद से करीब 6 घंटे बाद आग पर काबू पाया। आग से दो मवेशी झुलसकर मर गए।
थाना क्षेत्र के गांव मंझा निवासी विजय के घर सुबह करीब 10 बजे खाना बन रहा था। चूल्हे की चिंगारी से छप्पर में आग लग गई। आग की तेज लपटों ने पड़ोस की झोपड़ियों को आगोश में ले लिया। गांव में अधिकांश लोग झोपड़ियों में ही रहते हैं। इससे 106 झोपड़ियों का घरेलू सामान, नगदी व जेवर जलकर खाक हो गया। राजपाल की भैंस व कोतवाल की गाय की झुलसकर मौत हो गई। रामदीन के घर में रखे 85 हजार रुपये जल गये। उसने ट्रैक्टर खरीदने के लिए खेत बेचा था।
ग्रामीणों ने ट्यूबवेल चलाकर व हैंडपंप के सहारे आग बुझाने का प्रयास किया। थानाध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। दो घंटे बाद पहुंची फायरब्रिगेड ने ग्रामीणों की मदद से करीब 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
उपजिलाधिकारी अरुण कुमार ने मौके पर पहुंचकर लेखपाल अशोक प्रतिहार से जांच कराकर नुकसान का आंकलन किया। एसडीएम ने पीड़ितों को भोजन के लिए राशन मुहैया कराया।