फर्रुखाबाद: महिला थाने से कुछ ही दूर पर पुलिस लाइन के पीछे नौखंडा में शौच के लिये गयी एक नवविवाहिता को मंगलवार प्रात: 9 बजे कुछ स्थानीय युवकों ने सामूहिक बलात्कार की नियत से झाड़ियों में उठा ले गये। महिला के साथ गयी उसकी छह वर्षीय नन्द ने भाग कर घर पर सूचना दी। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों के पहुंचने पर[bannergarden id=”8″] दो आरोपी भागने में सफल रहे जबकि तिर्वा कोठी निवासी एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया। आक्रोषित भीड़ ने आरोपी को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। घटना के बाद से पीड़ित महिला भी बेहोश है। फिलहाल पीड़ित महिला व घायल आरोपी को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बलात्कार रोकने के लिये कानून बनाने की कवायद के बीच भी घटनाओं में कमी आने का नाम नहीं आ रही है। दो दिन पूर्व शहर के कादरी गेट के मोहल्ला[bannergarden id=”11″] मारवाड़ी से एक युवक छह वर्षीय मासूम बच्ची को दुष्कर्म के लिये घर से उठा ले गया। घटना की एफआईआर के बावजूद उसकी गिरफ्तारी आज तक नहीं हो सकी है। सोमवार को महिला थाने से कुछ ही दूरी पर पुलिस लाइन के पीछे स्थित ग्राम नोखंडा निवासी धर्मेंद्र की नव-विवाहिता 22 वर्षीय शीलम (काल्पनिक नाम) पत्नी प्रात: लगभग 9 बजे शौच के लिये अपनी छह वर्षीय नन्द के साथ गयी थी। तभी वहां पर मौजूद तीन युवकों ने उसे सामूहिक बलात्कार की नियत से दबोच लिया व पास की झाड़ियों में उठा ले गये। घटना को देखकर भयभीत बालिका ने घर आकर इसकी सूचना अपनी दादी को दी। परिजनों ने अन्य ग्रामीणों के साथ दौड़कर किसी प्रकार शीलम को दरिंदो से छुड़ाया। इस दौरान घटना को अंजाम देने वाले तीन में से दो आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गये। जबकि एक आरोपी कन्हैयालाल पुत्र रोधेश्याम निवासी तिर्वा कालोनी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। आक्रोषित ग्रामीणों ने पकड़े गये आरोपी कन्हैयालाल की जम कर धुनाई कर दी। पीड़िल शीलम व घायल आरोपी कन्हैयालाल को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण भी कराया गया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अमृतपुर विजय बहादुर सिंह व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली फतेहगढ़ जितेंद्र सिंह परिहार व महिला थानाध्यक्ष सुभद्रा वर्मा फोर्स के साथ लोहिया अस्पताल पहुंचे व पीड़िता के परिजनों से पूंछ तोछ कर घटना की तहरीर प्राप्त की। प्रभारी निरीक्षक श्री परिहार ने बताया कि महिला के साथ बलात्कार का प्रयास का मामला प्रतीत होता है। तहरीर के आधार पर कन्हैयालाल व उसके दो अज्ञात साथियों के विरुद्ध धारा 376 व 511 में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। मेडिकल परीक्षण में बलात्कार की पुष्टि होने पर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी। पकड़े गये आरोपी के होश में आने पर शेष दो फरार आरोपियों की पहचान कर उनकी धरपकड़ की कार्रवाई की जायेगी।