शमसाबाद (फर्रुखाबाद): जनपद में गन्ना किसान समय से तौल न होने से परेशान हैं। जिसको लेकर आये दिन धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर हो रहे हैं। शमसाबाद क्षेत्र के ग्राम बिरिया डांड़ा में स्थित गन्ना सेन्टर पर बीते पांच दिनों से तौल बंद होने से परेशान किसानों ने सोमवार को जमकर प्रदर्शन किया व चीनी मिल रूपापुर के जीएम को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा।
किसानों ने मांग की कि होली का त्यौहार सिर पर है, बीते कई दिनों से किसान ट्रैक्टर ट्रालियों को खड़ा किये हुए हैं। जिससे उन्हें बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा हैं। बीते पांच दिनों से तौल बिलकुल ही बंद चल रही है। जिससे और भी भीड़ बढ़ती जा रही है। किसान यूनियन के जिला महासचिव संजय गंगवार के नेतृत्व में किसानों ने जमकर प्रदर्शन किया। किसानों ने कहा कि यदि 27 मार्च तक उनका गन्ना नहीं तौला गया तो वह लोग धरने के लिए बाध्य होंगे।
इस दौरान सुरेशचन्द्र राजपूत, दिनेश शर्मा, रवीन्द्र, संजीव यादव, मनोज कुमार, संतोष कुमार, अतर सिंह, गंगादीन, सतीशचन्द्र, बाबूराम, नन्हेंलाल राजपूत आदि मौजूद रहे।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]