रोडवेज की टक्कर से इंटर की परीक्षा देकर लौट रही छात्रा की मौत

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के हथियापुर में उस समय एक रोडवेज ने छात्रा को टक्कर मार दी जब वह अपने चाचा के साथ इंटर की परीक्षा देकर घर वापस rakesh swetaलौट रही थी। छात्रा की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर घटना स्थल पर पुलिस पहुंची।

शहर कोतवाली क्षेत्र के मसेनी चौराहा निवासी उदयभान सिंह की 17 वर्षीय पुत्री स्वेता इंटर की परीक्षा पड़ोसी जनपद एटा में दे रही थी। सोमवार दोपहर अपने चाचा राकेश सिंह के साथ बाइक पर सवार होकर परीक्षा देने गयी थी। जहां से वापस लौटते समय फर्रुखाबाद से कायमगंज की तरफ जा रही रोडवेज बस ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे छात्रा स्वेता की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। चाचा राकेश गंभीर रूप से घायल हो गये। आक्रोषित भीड़ ने मौके पर जाम लगाने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष मऊदरवाजा हरपाल सिंह यादव मौके पर पहुंचे। छात्रा के शव को लोहिया अस्पताल भिजवाया गया।   छात्रा के पिता आगरा में सेना में सूबेदार के driverपद पर तैनात हैं। पुलिस ने छात्रा को टक्कर मारकर भाग रही बुलंदशहर डिपो की रोडवेज बस संख्या यूपी 14डीटी/3346 का पीछा करके शुकरुल्लापुर रेलवे क्रासिंग के निकट घेर लिया। जहां से पुलिस ने बस के चालक सुधीर कुमार पुत्र महप सिंह निवासी प्रीत बिहार बुलंदशहर व परिचालक शिव कालोनी बुलंदशहर निवासी ओमप्रकाश पुत्र दामोदर सिंह को हिरासत में ले लिया। मृतक छात्रा स्वेता के परिजनों ने थाने में तहरीर दी है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष मऊदरवाजा हरपाल सिंह यादव ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर चालक परिचालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]

बाइक भिड़न्त में युवक घायल

कायमगंज से अपने गांव पिलखना जा रहा युवक अचरा के पास आमने सामने बाइक भिड़न्त में गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल पिलखना निवासी दिलीप पुत्र यतीशचन्द्र ने बताया कि वह कायमगंज अपने काम से गये थे। तभी परीक्षा देकर कुछ छात्र सामने से आये व टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया।