FARRUKHABAD : होली का त्यौहार सिर पर आ गया है और पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध कच्ची दारू को बंद कराने के निर्देश दिये जा चुके हैं। जिसके चलते फोर्स के साथ आवकारी टीम ने कई स्थानों पर रविवार प्रातः चार बजे छापेमारी करके सैकड़ों लीटर लहन व दारू बरामद कर ली।
क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में आवकारी टीम ने प्रातः चार बजे संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान शुरू किया। जिसके चलते पहले लकूला में छापेमारी की गयी। जिसके बाद नेकपुर व रामलीला गड्ढा में पुलिस ने चारपाई पर ही लोगों को पकड़ लिया। तीनो स्थानों से तकरीबन 50 कुन्तल लहन व डेढ़ सौ लीटर कच्ची दारू बरामद कर नष्ट की गयी। पुलिस ने इस सम्बंध में कुछ महिलाओं को हिरासत में भी लिया लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया। अभियान में शहर कोतवाल रूम सिंह यादव, फतेहगढ़ कोतवाल जितेन्द्र सिंह परिहार, थानाध्यक्ष मऊदरवाजा हरपाल सिंह यादव, महिला थानाध्यक्ष सुभद्रा वर्मा फोर्स के साथ मौजूद रहे। इस सम्बंध में आवकारी निरीक्षक रमेश विद्यार्थी ने बताया कि अवैध दारू बनाने के मामले में किसी को पकड़ा नहीं गया। सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।