एक लाख रूपये नकद बतायी गयी जगह पहुंचा दो, नहीं तो जान से हाथ धो बैठोगे

Uncategorized

Dhamkiकायमगंज (फर्रूखाबाद): एक लाख रूपये नकद रेलवे स्टेशन कायमगंज क्रासिंग पर पहुंचा दो नहीं तो जान से हाथ धो बैठोगे। यह कोई फिल्मी डॉयलाग नहीं बल्कि एक शिक्षक के घर में किसी डाले गये परचे पर लिखी धमकी है। शिक्षक दम्‍पती फिलहाल दहशत में है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गयी है।

कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के गांव नगला दत्तू निवासी प्रकाश वर्मा शिक्षक हैं व उनकी पत्नी माधवी वर्मा भी एक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षिका हैं। यह दम्पत्ति मूल रूप से जनपद कन्नौज थाना गुरसहायगंज के गांव जितानन्दपुर के मूल निवासी हैं। और इस समय अपना निजी आवास बनवाकर नगला दत्तू कायमगंज में निवास कर रहे हैं। शिक्षक के घर में किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक पर्चा डाला जिसमें धमकी दी गई है कि आप रेलवे स्टेशन कायमगंज क्रासिंग के पास बनी कब्र के पास खड़े यूकेलिप्टिस पेड़ के पास जमीन में एक गड्ढा खोद लें और उस गड्ढे में एक लाख रूपये नकद, दो अंगूठी सोने की व एक चैन दबा दें। जिसे मैं कभी भी आकर ले जाऊंगा। यदि तुमने ऐसा नहीं किया तो तुम्हारा वहीं हश्र होगा जैसा कि तुम्हारे गांव नगला दत्तू के प्रदीप जाटव तथा 14 वर्ष पहले तुम्हारे भाई का हुआ। शातिर ने यह भी लिखा है कि यह दोनों काम मैंने ही किये। मैं अब तक ऐसे और बहुत से काम कर चुका हूँ और आज तक मेरा कोई बालबांका नहीं कर सका। शिक्षक दम्पत्ति ने इस सम्बन्ध में पुलिस को अवगत करा दिया है।