बजट हड़पो अभियान: दो स्कूलों के सहारे निबट गयी दहेज प्रथा व कन्या भ्रूण हत्या जागरूकता रैली

Uncategorized

FARRUKHABAD : समाज में बढ़ रही दहेज प्रथा व कन्या भू्रण हत्या की कुप्रथा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जनपद में जिला युवा कल्याण CDO STUDENT1विभाग की तरफ से जूनियर व प्राइमरी विद्यालयों के बच्चों की जागरूकता रैली निकाली गयी। मात्र दो स्कूलों के बच्चों के सहारे ही पूरा जागरूकता कार्यक्रम के नाम पर औपचारिकता पूर्ण कर ली गयी। बजट हड़पने के चक्कर में होली की छुट्टी से पूर्व गुपचुप ढंग से रैली का आयोजन कर पल्ला झाड़ लिया गया।

प्रदेश व केन्द्र सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए जितने भी प्रयास करे लेकिन अधिकारियों व उन योजनाओं का पालन कराने वालों के शिथिल रवैये के चलते महिलाओं की हालत में कोई सुधार होता नहीं दिख रहा है। ग्रामीण स्वच्छ शौचालय हो, चाहे दहेज प्रथा, हर जगह भ्रष्टतंत्र हावी है। सरकार द्वारा प्रतिबंधित किये जाने के बाद भी जनपद में ही दर्जनों की संख्या में लिंग परीक्षण सेन्टर चल रहे हैं। जहां पर भू्रण में ही जांच कर बच्चियों को गर्भपात करा दिया जाता है। ऐसे घिनौने कृत्य को करने व करवाने वालों को जागरूक करने के लिए प्रशासन द्वारा यदि कोई कदम उठाया जाता है तो मात्र दो दर्जन छात्राओं के सहारे। रैली में शामिल वह छात्रायें जिनका भू्रण परीक्षण व दहेज से भी कोई लेना देना नहीं है।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]

समाज में व्याप्त अशिक्षा व अज्ञानता के कारण भू्रण हत्या व दहेजप्रथा जैसी बुराइयां महिलाओं को गर्त में धकेलने का काम कर रही हैं। जिला युवा कल्याण विभाग द्वारा शनिवार को एडस, भू्रण हत्या व दहेज प्रथा जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली का शुभारंभ सीडीओ आई पी पाण्डेय ने हरी झण्डी दिखाकर ब्रह्मदत्त स्टेडियम से किया। इस दौरान नरेन्द्र सरीन विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय ग्वालटोली की छात्रायें ही रैली में शामिल रहीं। औपचारिक रूप में जागरूकता रैली को निबटा दिया गया। रैली के लिए आये धन का जो भी बंदरबांट किया हो लेकिन रैली में शामिल छात्राओं को तो भूखे प्यासे ही लोगों में जागरूकता के स्लोगन लिखी पट्टियों का सड़कों पर प्रदर्शन करना पड़ा।

रैली की समाप्ति ब्रह्मदत्त स्टेडियम में इनाम वितरण के साथ किया गया। इनाम वितरण के लिए कम पड़ी पेंसिलों व लंच बाक्स के बाद अधिकारियों को लकी ड्रा निकालना पड़ा। लकी ड्रा में जिन बच्चों का इनाम निकला उन्हें अधिकारियों द्वारा इनाम दिया गया।

इस दौरान जिला विकास अधिकारी प्रहलाद सिंह, प्रभारी जिला युवा कल्याण वीरेन्द्र सिंह, व्यायाम शिक्षक अशोक दुबे के अलावा क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मौजूद रहे।