हाईस्कूल अंग्रेजी की परीक्षा में तीन नकलची धरे गये

Uncategorized

FARRUKHABAD : नकल रोको अभियान के लिए अधिकारी भले ही कागजी हाथ पांव मार रहे हों लेकिन जनपद में नकल माफियाओं द्वारा धड़ल्ले से नकल STUDENTकारोबार किया जा रहा है। अधिकारी एक दो नकलची को ही पकड़कर कागजी खानापूरी करने में लगे हुए हैं। जिन विद्यालयों में बिना नकल के छात्र अंग्रेजी का एक पैराग्राफ भी लिखने की जहमत नहीं उठाना चाहता वहां पर अधिकारियों को कोई भी नकलची नहीं मिलता। इसको नकल माफियाओं से साठगांठ कहें या फिर अधिकारियों की दृष्टिदोष।

शनिवार को प्रथम पाली में हुए हाईस्कूल की अंग्रेजी की परीक्षा में तीन नकलची पकड़ लिये गये। अंग्रेजी परीक्षा के दौरान जीआईसी फतेहगढ़ के प्रधानाचार्य रजत कुमार द्वारा आर एस पब्लिक स्कूल मोहम्मदाबाद में छापामार कार्यवाही किये जाने पर उन्होंने एक नकलची विवेक कुमार को रंगे हाथों नकल करते दबोच लिया। वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत पटेल ने स्वामी रामप्रकाश इंटर कालेज तिराहा मुरहास में छापेमारी के दौरान छात्र लंकुश को अंग्रेजी के पेपर में नकल करते पकड़ा व प्रेम विद्यालय रैसेपुर में जयकुमार को नकल करते पकड़ लिया।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]

जनपद में हो रही बोर्ड परीक्षाओं व विश्वविद्यालय परीक्षाओं में नकल माफिया ठेके पर नकल करा रहे हैं। लेकिन अधिकारी प्रति दिन एक दो नकलची को पकड़कर ही अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे हैं। हकीकत में कोई भी नकल पर काबू पाने की जुर्रत नहीं उठाता दिखायी दे रहा है।