बाहर से दवाई लिखने की शिकायत पर सपाइयों ने काटा बबाल

Uncategorized

FARRUKHABAD : थाना शमसाबाद क्षेत्र के हुसैनपुर तराई निवासी अजय प्रताप अपनी मां को दिखाने के लिए लोहिया अस्पताल आया था। जहां फल वितरण RAJKUMAR SINGH RATHAURके दौरान उसने डाक्टर के द्वारा बाहर की दवाई लिखने की शिकायत की तो सपाइयों ने हंगामा कर दिया। जिसके बाद सीएमओ ने डाक्टर को हिदायत देकर आगे से गलती न करने के निर्देश दिये।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]

लोहिया अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ के रूप में विवेक सक्सेना की संविदा पर नियुक्ति अभी हाल में ही की गयी है और बाहर से दवाई लिखने की श्रेणी में शनिवार को वह भी शामिल हो गये। अभय प्रताप अपनी मां सत्यवती पत्नी रतीराम को लेकर लोहिया अस्पताल में आया था। सत्यवती को पेट में दर्द की शिकायत थी। अभय का आरोप है कि डाक्टर ने बाहर के मेडिकल की दवाई लिख दी और वह दवाई ले भी आया था। तभी वह जन्मदिन के उपलब्ध में लोहिया अस्पताल में फल वितरण करने पहुंचे सपाइयों को अभय ने इस मामले की जानकारी दे दी। जिसके बाद सपाइयों ने जमकर हो हल्ला कर दिया। सपा कार्यकर्ताओं के साथ में सीएमओ व सीएमएस भी थे। उन्होंने डाक्टर को इस तरह की हरकत करने पर लताड़ लगायी और आगे से ऐसा न करने की हिदायत दी और कहा कि पुनः ऐसी शिकायत मिली तो विभागीय कार्यवाही की जायेगी।