.लेकिन दूसरों का भी रखें ख्याल
बजट सत्र के अंतिम दिन धन्यवाद प्रस्ताव पर विपक्षी दलों के नेताओं द्वारा भी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के स्वभाव व कार्यप्रणाली की जमकर तारीफ की गई। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बगल की कुर्सी पर बैठे संसदीय कार्यमंत्री मुहम्मद आजम खां ने कहा कि मुख्यमंत्री से जो भी सदस्य मिलने के लिए वक्त मांगते हैं वह उन्हें मिलने का समय दे देते हैं। इस पर जब उन्होंने मुख्यमंत्री से पूछा कि सबसे मिलने का वक्त मिल जाता है तब मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि कुछ लोग दो मिनट मिलने की बात कह कर जब दो घंटे नहीं जाते हैं तभी दिक्कत होती है। ऐसे में आजम ने मुस्कराते हुए सभी सदस्यों से कहा कि आगे से मुख्यमंत्री से मिलने जाएं तो कम से कम दूसरों का भी ख्याल रखें।
मुलायम सिंह का बेहतर वर्जन
कांग्रेस के प्रमोद तिवारी ने अखिलेश को मुलायम सिंह का ‘बेहतर वर्जन’ बताते हुए कहा कि वर्ष 1980 के बाद कोई ‘नेता सदन’ इतना लोकप्रिय नहीं रहा। रालोद के दलवीर सिंह का कहना था कि अनुभव कम होने के बावजूद मुख्यमंत्री ने सबको मोह लिया है।
माता प्रसाद को ‘सदन श्री’
विधानसभा संचालन में अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय की भूमिका को सभी ने सराहा। कांग्रेस के प्रमोद तिवारी ने उनकी तुलना राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन से करते हुए उन्हें ‘सदनश्री’ की उपाधि दिए जाने की सिफारिश कर दी। उनका कहना था कि नाम के अनुरूप विधानसभा अध्यक्ष ने अपने ममत्व से सभी सदस्यों को साधे रखा।
[bannergarden id=”8″]
उमा को लाएं लक्ष्मीकांत को नहीं
उमा भारती के सदन में न आने पर चुटकी लेते हुए कांग्रेस के प्रमोद तिवारी ने भाजपा के कलराज मिश्र से कहा कि उमा भारती को लाने का वादा पूरा करना चाहिए था। इस पर सत्तापक्ष से लक्ष्मीकांत वाजपेयी की गैर हाजिरी की आवाज भी आयी। इस पर संसदीय कार्यमंत्री आजम खां ने कहा सदन को शांति से चलने दें लक्ष्मीकांत को अपने काम करने दें।
काम दें वरना काम लगा देंगे
जल निगम द्वारा हैंडपंप लगाने की मांग कर रहे कांग्रेस के प्रमोद तिवारी ने मुख्यमंत्री की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि विभाग के मंत्री आजम खां को भी काम मिल जाना चाहिए। इन्हें काम जरूर दें वरना ये किसी न किसी का काम लगा देंगे।
[bannergarden id=”11″]