पांच अप्रैल को महार्षि कश्यप और महाराजा निषादराज जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित

Uncategorized

Kashyap Rishiलखनऊ : उप्र में अब एक और नई छुट्टी घोषित हो गई है। राज्य सरकार ने पांच अप्रैल को महार्षि कश्यप और महाराजा निषादराज जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है लेकिन बैंक खुले रहेंगे। पिछले दिनों समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित 17 अतिपिछड़ी जातियों के सम्मेलन में महार्षि कश्यप और महाराजा निषादराज जयंती पर अवकाश घोषित करने की मांग उठी थी। इस अवकाश को मिलाकर अब प्रदेश में अब 31 सार्वजनिक और 18 निर्बधित अवकाश घोषित हो चुके हैं। 52 रविवार होते ही हैं। पांच दिवसीय सप्ताह वाले कार्यालयों में 52 छुट्टियां शनिवार की भी होती हैं। जहां पांच दिवसीय सप्ताह नहीं है, वहां12 छुट्टियां द्वितीय शनिवार की होती हैं।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]