तहसील परिसर के बाहर देवरानी जेठानी गुट के बीच चली चप्पले…5 को हवालात

Uncategorized

FARRUKHABAD : थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के बजरिया चौकी के पीछे निवासी सालिगराम की पत्नी नीलमदेवी अपना मकान बेचने के लिए तहसील में गयीं थीं। जहां उसी मकान पर अपना स्वामित्व दिखाने उसकी देवरानी पहुंच गयी। विवाद की स्थिति बनने पर देवरानी ने एक दर्जन दबंग युवकों के साथ मिलकर अपनी जेठानी व उसके पुत्रों के अलावा भवन खरीदने वाले व्यक्ति की भी जमकर धुनाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में ले लिया।

नीलम देवी का पुस्तैनी मकान श्यामनगर में है। जिसे उसने शहर क्षेत्र के इस्माइलगंज सानी निवासी संजय सिंह पुत्र श्यामलाल को लिखने के लिए तहसील पहुंची। संजय सिंह मकान अपनी पत्नी के नाम से खरीद रहे थे। नीलमदेवी के साथ उसके पुत्र पवन व प्रमोद भी गये। मकान खरीदने बेचने के लिए कागजात तैयार हो रहे थे तभी नीलम की देवरानी फूलश्री पत्नी श्रीराम निवासी श्यामनगर पहुंच गयीं और मकान बेचने पर आपत्ति दर्ज करायी और कहा कि उनके परिजनों ने वह मकान उनके नाम कर दिया है। लिहाजा उनकी बगैर मर्जी के मकान नहीं बेचा जा सकता। जिस बात पर नीलम व उसके पुत्र पवन व प्रमोद आग बबूला हो गये तो फूलश्री ने कुछ दबंग युवक कुंदन, धर्मेन्द्र उर्फ दर्रा व बटला के अलावा अन्य तकरीबन एक दर्जन लोगों को बुला लिया और नीलम देवी उसके पुत्र पवन व प्रमोद के अलावा भवन विक्रेता संजय सिंह की पिटायी कर दी।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
दोनो तरफ से मारपीट की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फूल श्री, नीलम व उसके दोनो पुत्र पवन व प्रमोद के अलावा संजय सिंह को हिरासत में ले लिया। मौके से अन्य दबंग युवक भागने में सफल रहे। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष मऊदरवाजा हरपाल सिंह यादव ने बताया कि पकड़े गये लोगों का शांतिभंग की धारा में चालान किया जा रहा है।