विश्व जल दिवस पर पेयजल एवं स्वच्छता संगोष्ठी

Uncategorized

FARRUKHABAD : विश्व जल दिवस पर जनपद में प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में पेयजल एवं स्वच्छता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी cdoमें कहा गया कि गंदे पेयजल से ही विभिन्न बीमारियां उत्पन्न होती हैं। लोगों को पेयजल को हर हाल में स्वच्छ रखना चाहिए।

इस दौरान सीडीओ ईश्वरीय प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि सभी लोगों को स्वच्छ पानी पीना चाहिए। गलत पानी से कई बीमारियां उत्पन्न होती है। मेलरिया इत्यादि फैलने का कारण भी गंदा पेयजल का इस्तेमाल ही है। पानी को हमेशा ढक कर रखना चाहिए। ऐसी जगह पर पेयजल को रखा जाना चाहिए जहां पर साफ सफाई रखी गयी हो।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]

मुख्य चिकित्साधिकारी राकेश कुमार, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक ने भी पेयजल से सम्बंधित ऐतिहात बरतने के उपाय बताये। सभी ने पेयजल की बचत करने। जरूरत पड़ने पर ही नलों की टोटियों को खोलने जैसे सुझाव दिये।