चूल्हा रिपेयर की आड़ में हो रही गैस रिफिलिंग: सरकारी कार्य में बाधा व 3/7 में मुकदमा दर्ज

Uncategorized

FARRUKHABAD : जिला पूर्ति अधिकारी गुलाब सिंह यादव ने लाल दरबाजा स्थित एक गैस चूल्‍हा रिपेयरिंग की दुकान पर छापा मार कर 12 घरेलू सिलेण्डर गुरुवार को बरामद किये। 4 सिलेण्डर दुकानदार ले गया। दुकान मालिक के भाई के साथ पुलिस व डीएसओ की तीखी झड़पें भी हो गयीं। दबाव बढ़ता देख डीएसओ ने जल्‍दबाजी में एक दर्जन सिलेण्डर एक हाकर के रिक्‍शे पर लदवाकर कोतवाली पुलिस को सौंप दिये। शेष चार सिलिंडर फिर भी वहीं दुकान पर ही रह गये। दुकानदार अपने पास आठ गैस कनेक्‍शन की 3किताबें उपलब्‍ध होने के कारण इतने ही सिलिंडर दुकान पर छोड़ने का दबाव बना रहा था। इस आपाधापी में डीएसओ चूल्‍हे की दुकान पर मिले कई रिफिलर ( घरेलू सिलिंडरों से छोटे सिलिंडरों में गैस भरने के उपकरण) वहीं छोड़ आये थे। घटना की रिपोर्ट जिलाधिकारी को दी गयी। डीएम के आदेश पर दुकान मालिक पर 3/7 एवं सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]

 

द्विवेदी गैस चूल्हा सेन्टर पर दोपहर बाद जिला पूर्ति अधिकारी गुलाब सिंह यादव अपने कारिंदों के साथ दुकान पर पहुंचे और दुकान में रखे एक दर्जन से अधिक घरेलू गैस सिलेण्डर पकड़ लिये। सूचना मिलने पर अजय दुबे अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और सिलेण्डर छोड़ने के लिए डीएसओ पर दबाव बनाया। अजय ने कहा कि उनके पास आठ घरेलू कनेक्शन उनके ही परिवार के हैं। जिनकी गैस की किताबें उन्होंने डीएसओ को दिखायी और कहा कि जितनी किताबें हैं उतने सिलेण्डर छोड़ने होंगे।

लेकिन जिला पूर्ति अधिकारी इस बात पर राजी नहीं हुए तो मामला और बिगड़ गया। देखते ही देखते दुकान के बाहर काफी भीड़ एकत्रित हो गयी। विवाद बढ़ता देख मामले की सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलने पर शहर कोतवाल रूम सिंह यादव कई चौकी इंचार्जों के साथ मौके पर पहुंच गये। काफी समझाने बुझाने के बाद जिला पूर्ति अधिकारी के द्वारा कोतवाली फर्रुखाबाद को गैस सिलेण्डरों की सुपुर्दगी दे दी गयी। घटना की रिपोर्ट जिलाधिकारी पवन कुमार को दी गयी। जिलाधिकारी के आदेश पर अजय दुबे व अज्ञात दुकान मालिक के खिलाफ सरकारी वस्तु अधिनियम की धारा 3/7,  120बी, 201, 353 के तहत मुकदमा शहर कोतवाली में दर्ज कर लिया गया। इस सम्बंध में शहर कोतवाल रूम सिंह यादव ने बताया कि जांच आईटीआई चौकी इंचार्ज जितेन्द्र सिंह चंदेल को दी गयी है।