संगीनों के साये में बिके पीडब्लूडी के टेन्डर

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बीते दिन कुछ सत्ता पक्ष व अन्य ठेकेदारों में हुई मारपीट व राइफलें तन जाने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। गुरुवार को संगीनों के साये policeमें पीडब्लूडी टेन्डरों की विक्री की गयी। सुबह से 2 बजे तक कुल 32 टेन्डरों की विक्री की गयी।

[bannergarden id=”8″]

विदित हो कि पीडब्लूडी में निकाली गयी निविदा के अन्तर्गत शुरू से ही ठेकेदारों में दबंगई को लेकर विवाद जारी है। बुधवार को टेन्डर खरीदने पहुंचे ठेकेदार पीडब्लूडी कार्यालय में ही किसी बात को लेकर भिड़ गये। मामला इतना बढ़ गया कि सत्ता पक्ष के माने जाने वाले एक ठेकेदार को दूसरे ठेकेदार के समर्थकों ने जमकर धुन दिया। बाद में दोनो तरफ से राइफलें खिच गयीं। कोतवाल के मौके पर पहुंचने के बाद भी काफी देर तक मामला गरमाया रहा। लेकिन बाद में जैसे तैसे शांत कर लिया गया।

[bannergarden id=”11″]

गुरुवार को भारी पुलिस फोर्स व पीएसी पहले से ही तैनात कर दी गयी। जिसके बाद टेन्डरों की विक्री पीडब्लूडी कार्यालय में शुरू की गयी। सुबह 10 बजे से शाम 2 बजे तक कुल 32 टेन्डरों की विक्री की गयी।