ब्लाक प्रमुख का दो वर्ष पूरा होने पर पंचायत कर गिनायीं उपलब्धियां

Uncategorized

rashid zamal siddique  कमालगंज (फर्रुखाबाद): ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर उन्होंने विकासखण्ड कार्यालय में ही एक पंचायत का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने लगभग 78 लाख के विकास कार्यों की उपलब्धियां क्षेत्रवासियों को गिनायीं।

कमालगंज क्षेत्र से ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी ने क्षेत्र पंचायत कमालगंज द्वारा दो वर्ष की उपलब्धियों के सम्बंध में बीडीसी सदस्य, प्रधान व सम्भ्रांत लोगों की बैठक की। बैठक में बताया कि उन्होंने अपने दो वर्ष के कार्यकाल में 1900 इंदिरा आवास, 63 लाख 12 हजार की रकम से 21 ग्रामों में इंटर लाकिंग पेवर ब्रिक से सड़कों का निर्माण, 2700 महिलाओं को विधवा पेंशन, 1550 को विकलांग पेंशन, 470 को वृद्वावस्था पेंशन जैसे कार्यों को करवाकर विकास की गंगा बहाई। इस दौरान क्षेत्र में लगभग 15 लाख रुपये मनरेगा में खर्च किये गये।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]rashid zamal siddique1

इस दौरान राशिद जमाल सिद्दीकी ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में सबसे ज्यादा विकास कार्य करवाये गये हैं। उन्होंने शासन को 10 करोड़ के विकास कार्यों का प्रस्ताव भेजा है। जिनकी मंजूरी जल्द ही मिल जायेगी।
उन्होंने कांग्रेस सरकार को कोसते हुए कहा कि कांग्रेस पूंजीपतियों की पार्टी है। जिस पर महंगाई का कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन आम जनता महंगाई से कराह रही है। राशिद जमाल ने कहा कि 2014 के लोकसभा के चुनाव में मुलायम सिंह यादव को प्रधानमंत्री बनायें। सपा सरकार द्वारा प्रदेश के लिए किये गये सारे वादे लगभग एक वर्ष में ही पूरे कर दिये गये। 2017 तक उत्तrashid zamal siddique2र प्रदेश को चमका दिया जायेगा। चारो तरफ विकास की गंगा बहा दी जायेगी।

इस दौरान विकासखण्ड अधिकारी देवेन्द्र सिंह चौहान, प्रधान शकील अहमद, इरफान, इरशाद, सगीर, प्रमोद यादव, मोहम्मद नफीश, सैय्यद सादाव हुसैन, बृजेश यादव, काका औदीच्य, सपा नगर अध्यक्ष जयप्रकाश हलवाई, हारुन प्रधान, दिलशाद हुसैन, नूरल हसन, एडीओ पंचायत सुरेश पाल, सूर्यवीर, प्रशांत कटियार, मोहम्मद जीशान आदि मौजूद रहे।